Breaking News
( triple talaq.) 
( triple( triple talaq.)  talaq.) 

वोट बैंक के भूखे तीन तलाक ( triple talaq.) की करते हैं वकालत’

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर भोपाल गए हुए हैं. रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी नेहरु स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के अंतर्गत 10 लाख बूथों पर तीन करोड़ भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित किया. साथ ही उन्होंन संवाद भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने यूपी की भाजपा कार्यकर्ता रानी चौरसिया से संवाद किया.

वोट बैंक के भूखे लोग तीन तलाक का करते हैं वकालतः पीएम मोदी
रानी चौरसिया ने पीएम मोदी से वोट बैंक की राजनीति पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वोट बैंक के भूखे लोग तीन तलाक( triple talaq.)  का विरोध करते हैं. मुस्लिम बेटियों के साथ अन्याय करते हैं. तीन तलाक कहकर कोई बेटी को घर से निकाल दे, उन मां-बाप का क्या होता है. बेटी का पूरा परिवार तबाह हो जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग तीन तलाक की वकालत करते हैं वे वोटबैंक के भूखे लोग हैं, और वे मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय कर रहे हैं. तीन तलाक पूरे परिवार को नष्ट कर देता है. मुस्लिम बहुल देशों ने भी तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया है. हाल ही में, मैं मिस्र में था. उन्होंने लगभग 80-90 साल पहले तीन तलाक को खत्म कर दिया था.

तीन तलाक का संबंध इस्लाम से होता तो मुस्लिम देश बंद नहीं करतेः पीएम मोदी
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर तीन तलाक का इस्लाम से संबंध होता तो दुनिया के मुस्लिम देश तीन तलाक बंद नहीं करते. तीन तलाक इस्लाम का जरूरी अंग है तो पाकिस्तान इंडोनेशिया कतर जॉर्डन सीरिया में क्यों नही होता? कुछ लोग तीन तलाक का फंदा लटका कर महिलाओं पर अत्याचार करते है. मैं जानता हूं मेरी मुस्लिम बहनें-बेटियां भाजपा और मोदी के साथ खड़ी रहती हैं. मुस्लिम भाई-बहनों को भी यह समझना होगा कौनसे राजनीतिक दल उनको भड़का कर उनका फायदा ले रहे हैं

यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर भड़काया जा रहा हैः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल कोड को लेकर कहा, यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर भड़काने का काम हो रहा है. एक घर में परिवार के अलग-अलग सदस्यों के लिए दो कानून कैसे हो सकते हैं. भारत के संविधान में भी नागरिकों के अधिकारियो की बात कही गई है. यह लोग मुस्लिम-मुस्लिम करते है. यदि यह लोग हितैषी होते तो मुस्लिम भाई बहन पिछड़े नही होते. सुप्रीम कोर्ट कह रहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करो लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग नही चाहते हैं.’

विपक्षी केवल भ्रष्टाचार और करोड़ों के घोटालों की गांरटी हैंः पीएम मोदी
वहीं पीएम मोदी ने विपक्षी दलों की बैठक पर कहा, ‘ये विपक्षी किस चीज़ की गारंटी है, ये सारे भ्रष्टाचार की, करोड़ों के घोटालों की. इन सब का मिलकर टोटल लगाएंगे, कम से कम 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी है. कांग्रेस का अकेले लाखों करोड़ों का घोटाला है. बीजेपी को कोई कार्यकर्ता जो आपमें से इनोवेटिव हो इनके घोटालों का मीटर बना लीजिये. इनके पास घोटालों का ही अनुभव है.
इनकी गारंटी केवल एक है घोटालों की गारंटी. मेरी गारंटी है हर घोटाले बाज पर, चोर लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी.