Breaking News
( प्रदर्शन) 
( प्रदर्शन) 

13वें दिन कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?( प्रदर्शन) 

नई दिल्ली. चीन के हांगझोउ शहर में खेले जा रहे एशियन गेम्स में 13वां दिन भारत के लिए शानदार( प्रदर्शन)  रहा. भारत के खाते में शुक्रवार को 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल आए. इस हिसाब से 13वें दिन भारत ने कुल 8 मेडल जीते. भारत के खाते में अब कुल 95 मेडल हो चुके हैं. जिसमें 22 गोल्ड, 34 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने सिल्वर मेडल जीता. तीरंदाजी के गोल्ड के मुकाबले में साउथ कोरिया ने भारत को 5-1 से हराया. ये भारत का एशियन गेम्स में 90वां मेडल था.

इसके बाद भारत ने एशियन गेम्स में महिला कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. महिलाओं के 62 किलो फ्री स्टाइल वर्ग में सोनम ने चीन की पहलवान को हराकर कांस्य पदक जीता. भारत को आज 13 वें दिन एकमात्र गोल्ड पुरुष हॉकी टीम के जरिए आया. हॉकी में भारत ने गोल्ड मेडल जीता है. फाइनल मैच में भारत ने जापान को 5-1 से हराया. अंकिता भकत, सिमरनजीत कौर और भजन कौर महिला तीरंदाजी रिकर्व टीम ने कांस्य पदक जीता. जग्गी शिवदासानी, संदीप ठकराल, राजेश्वर तिवारी, सुमित मुखर्जी, राजू तोलानी और अजय खरे की भारतीय पुरुष ब्रिज टीम ने शुक्रवार को एशियन गेम्स 2023 में रजत पदक जीता.

भारत की सेपकटकरॉ महिला रेगु टीम को कांस्य पदक हासिल हुआ. महिला सेपकटकरॉ टीम का यह पहला पदक है. भारतीय महिला टीम को रेगु स्पर्धा के सेमीफाइनल में थाईलैंड ने 21-10, 21-13 से हराया. इसके अलावा भारत ने एशियन गेम्स में महिला कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. भारतीय पहलवान किरण ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 76 किग्रा में कांस्य पदक जीता. भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मे़डल जीता. उन्होंने चीन के खिलाड़ी को 11-0 से हराया.