Breaking News

फेसबुक पर ऐसे ऑफ करें ऑटोप्ले फीचर

सोशल मीडिया साइट फेसबुक और इसके ऐप पर दिखने वाले विडियो अपने आप प्ले हो जाते हैं। ऐसे विडियोज पेज लोड होते ही, या फिर ऐप पर स्क्रॉल करते वक्त ही प्ले हो जाते हैं। इस तरह ऐप और प्लैटफॉर्म पर यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होता है। हालांकि, जरूरी नहीं कि सभी यूजर्स को ऑटोप्ले फीचर पसंद आए और इसके कुछ नुकसान भी हैं। इसकी वजह से डेटा भी ज्यादा खर्च होता है और कई बार ऐसे विडियो प्ले हो जाते हैं, जो यूजर देखना नहीं चाहता। अगर आप ऑटोप्ले ऑफ करना चाहें तो आसान स्टेप्स फॉलो कर ऐसा किया जा सकता है।

फेसबुक वेबसाइट पर
अगर आप वेब ब्राउजर पर फेसबुक इस्तेमाल करते हैं और ऑटोप्ले विडियोज फीचर ऑफ करना चाहते हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करें,
-सबसे पहले पेज के टॉप राइट में दिखने वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर जाएं।
-इसके बाद सेटिंग्स एंड प्राइवेसी पर क्लिक करें और इसमें सेटिंग्स सेलेक्ट करें।
-इसके बाद लेफ्ट-हैंड मेन्यू से वीडियोज’ पर क्लिक करें और यहां ऑप्शंस टॉगल में आप विडियो ऑटोप्ले ऑफ कर सकेंगे।

पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान हो रहा बड़ा स्कैम, सरकारी एजेंसी ने दी चेतावनी

आईओएस ऐप पर
-फेसबुक ऐप ओपन कर स्क्रीन पर नीचे दिख रहे मेन्यू बटन पर टैप करें।
-इसके बाद सेटिंग्स एंड प्राइवेसी पर टैप करने के बाद सेटिंग्स चुनें।
-अब आपको स्क्रॉल करने पर मीडिया एंड कॉन्टेक्ट्स का ऑप्शन मिलेगा और यहां ‘विडियोज एंड फोटोज’ पर टैप करना होगा।
-अब आप यहां दिख रहे ऑटोप्ले ऑप्शन को ऑफ कर सकते हैं।

ऐंड्रॉयड ऐप पर
-फेसबुक ऐप पर टैप करें और स्क्रीन के टॉप राइट में दिख रहे मेन्यू बटन पर टैप करें।
-यहां सेटिंग्स एंड प्राइवेसी दिखेगा, जिसपर टैप करने के बाद आपको सेटिंग्स में जाना होगा।
-आपको स्क्रॉल डाउन करने के बाद मीडिया एंड कॉन्टेक्ट्स पर टैप करना है।
-इसके आप ऑटोप्ले पर टैप करने के बाद आपको नेवर ऑटोप्ले विडियो पर सेलेक्ट कर देना है।