Breaking News
(Amritpal )
(Amritpal )

‘80 हजार पुलिसकर्मी होने के बावजूद अमृतपाल (Amritpal )कैसे फरार हो गया?’

चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जानकारी दी है कि ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगाया गया है. अमृतपाल (Amritpal ) सिंह अभी भी वह पुलिस की गिरफ्त बाहर है. इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि ‘अमृतपाल जब देश की सुरक्षा के लिए खतरा था, तो अब तक सरकार क्या कर रही थी? वे हथियारों के साथ घूम रहे थे. इतनी पुलिस के बावजूद वह फरार होने में कैसे कामयाब हुआ. 80000 पुलिस क्या कर रही है, जब देश की सुरक्षा खतरे में है.’ इस पर सरकार की तरफ से जवाब दिया गया कि सरकार कई पहलुओं को देख कर कार्रवाई कर रही है. जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था न बिगड़े. इस पर हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई चार दिन के लिए टाल दी है.

हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान अमृतपाल के माता-पिता भी मौजूद थे. उनकी तरफ से कोई याचिका नहीं थी, इसलिए उन्हें जज ने पीछे बैठने को कहा. हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई के बाद अब जब भी अमृतपाल गिरफ्तार किया जाएगा, उसे NSA के तहत ही गिरफ्तार किया जाएगा. यहां यह भी बताना जरूरी है कि NSA के तहत गिरफ्तार करने के बाद चार या पांच दिन तक कोर्ट में पेश करना जरूरी नहीं होता है. सरकार ने हाईकोर्ट को यह भी बताया है कि अमृतपाल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके अलावा अमृतपाल के कुछ साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है. उन सभी पर NSA लगाया गया है.
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि रविवार को राज्य भर में 34 और गिरफ्तारियां की गईं हैं. जिससे गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 112 हो गई है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में जिला पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया. इस बीच अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने आशंका जताई कि उनके बेटे को फर्जी मुठभेड़ में मारा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जब पुलिस ने पीछा कर 78 लोगों को गिरफ्तार किया, तो अमृतपाल कैसे भाग निकला. शनिवार को गिरफ्तार किए गए अमृतपाल के 7 साथियों के पास से अवैध छह .12 बोर राइफल और 193 कारतूस भी जब्त किए गए. पुलिस ने लाइसेंसी .315 बोर की राइफल और .32 बोर की पिस्टल के साथ गोला-बारूद और दो एसयूवी भी बरामद की हैं.