Breaking News

सोशल मीडिया से कैसे और क्या कॉन्टेंट डालना है -प्रवीण पाठक

आज भारतीय जनता पार्टी कैराना लोकसभा का सोशल मीडिया वॉलिंटियर सम्मेलन का आयोजन सिटी ग्रीन में हुआ जिसमे मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और क्षेत्रीय सह संयोजक सोशल मीडिया प्रवीण पाठक और विकास अंबोली जी रहे। भारत माता के चित्र के सामने। दीपक और माल्यार्पण करके सम्मलेन की शुरुआत की। सबसे पहले प्रवीण पाठक जी ने सभी कार्यकर्ताओ को सोशल मीडिया से कैसे और क्या कॉन्टेंट डालना है, क्या ग्राफिस और व्हाट्सएप ग्रुप से सभी को जोड़ा जाए , नमो ऐप से जुड़े ।

इस सम्मलेन में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर जी ने कहा की आज का समय स्मार्ट फोन का हे आम जनता सोशल मीडिया पर घर बैठे जानकारी प्राप्त कर लेते। और पार्टी का प्रचार करते हैं। देश में आज सोशल मीडिया का वर्चस्व है जिसके कारण से आज अपनी बात को कम समय में देश के हर कोने में फैलाने के लिए सोशल मीडिया से जुड़े हुए हे। सभी कार्यकर्ता अपने फोन में मोदी ऐप डाउनलोड करे और भाजपा की नीतियों को जन जन तक ले जाने की प्रक्रिया पर ध्यान दे। आगामी जितने भी कार्यक्रम हे उनमें सभी कार्यकर्ताओ को मिलकर कैराना लोकसभा को भारी मतों से जीताने का आव्हान किया । प्रोग्राम में लोकसभा प्रभारी मनोज सिवाच जी , पवन तरार जी , रंधावा मलिक, जिला मीडिया प्रभारी कपिल पंवार जिला उपाध्यक्ष छत्रपाल कश्यप जी, शशि अरोरा जी , सुधा तोमर जी , सोशल मीडिया संयोजक पंकज वालिया जी , प्रताप जी , सचिन जैन,महिमा वालिया जी।