Breaking News

केदारनाथ के लिए हेली सेवा 9 अक्तूबर से होगी शुरू

प्रदीप चौधरी

कोरोना के चलते सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए उत्तराखण्ड में भी लगभग लगभग सभी तीर्थस्थलों पर श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए पाबन्दी लग चुकी थी। चूंकि उत्तराखण्ड विश्वविख्यात राज्य है ओर देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है। जिस कारण यहाँ भारत से ही नही बल्कि सम्पूर्ण विश्व से श्रद्धालुओं का आगमन होता है। लेकिन कोरोना काल मे इस आगमन पर पूर्ण रूप से रोक लग चुकी थी। हालांकि अब अनलॉक में भारतीयों के लिए तो धीरे धीरे धार्मिक स्थल खोले जाने लगे है।और उन सेवाओ को भी खोले जाने की तैयारियां कर ली गई है। जो हेली सेवा में आती है।

आपको बता दें कि केदारनाथ के लिए हेली सेवा नौ अक्तूबर से शुरू होगी। इससे पहले डीजीसीए की टीम हैलीपैड और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करेंगी। हेलीसेवा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रारंभ हो गई हैं। कोरोना के चलते अब तक केदारनाथ के लिए हेलीसेवा प्रारंभ नहीं हो पाई थी। राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद उकाडा ने चयनित ऑपरेटर को अब हेलीसेवा प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान कर दी है। उकाडा ने यात्रियों के लिए एसओपी भी जारी कर दी है।

उकाडा के सीईओ आशीष चौहान के मुताबिक छह से आठ अक्तूबर के बीच डीजीसीए की टीम सभी हैलीपैड्स का निरीक्षण करेगी, इसके बाद डीजीसीए की अनुमति मिलने पर हवाई सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सारा काम आठ अक्तूबर तक पूरा होने की उम्मीद है, इसलिए नौ अक्तूबर से सेवाओं प्रारंभ करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी प्रारंभ कर दी गई है। यात्री किराया पहले से ही तय है। उन्होंने यात्रियों से एसओपी का पालन करने की अपील की है। किराया गुप्तकाशी से – 3875,फाटा से – 2360 ,सिरसी से – 2340
अगर आप चाहे तो ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं!