Breaking News
(heavy rain forecast):

दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों में तेज बारिश की आशंका

नई दिल्ली । देश (heavy rain forecast) में मानसून अंतिम चरण में एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव के चलते उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों में तेज बारिश की आशंका (heavy rain forecast) जताई है। 3 और 14 सितंबर को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल के कुछ इलाकों को छोड़कर अच्छी बारिश की उम्मीद है। रविवार को दिन में धूप और उमस रही।

उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री के क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। बागेश्वर जिले के कपकोट से सटे क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते बिजली गुल है। कुछ इलाकों में भूस्खलन की भी खबर है। रविवार को भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा। रुद्रप्रयाग और केदारनाथ में मौसम साफ है।

पिथौरागढ़ में बारिश के बाद चार बॉर्डर रोड पिथौरागढ़-तवाघाट, तवाघाट-सोबला, तवाघाट-घटियाबगड़, घटियाबगड़-गुंजी सहित 19 सड़कें बंद हैं। झालावाड़ जिले में बिजली गिरने से झुलसे 4 लोगों की मौत हो गई है। जिले के रटलाई में रीझौन के खाल की रपट में पानी भर जाने के कारण आवागमन बाधित रहा, लोग जान जोखिम में डालकर रपट पार करते नजर आए।

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक देश के 31% हिस्से में सामान्य से ज्यादा, 36% हिस्से में सामान्य और 33% में सामान्य से कम बारिश हुई है। सड़कों के बंद होने क्षेत्र की 50 हजार से अधिक की आबादी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रविवार को हेलिकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों में नुकसान का जायजा लिया है।