Breaking News
( blue whale)
( blue whale)

ब्लू व्हेल( blue whale) की हार्ट बीट दो मील दूर से सुनी जा सकती है, क्या सच है यह ?

जनरल नॉलेज : जनरल नॉलेज सरकारी नौकरी की परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. अभ्यर्थियों का इन प्रश्नों से सामना लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक होता है. जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी नौकरी की राह आसान बना सकती है. जनरल नॉलेज के प्रश्न स्थायी होते हैं. इन्हें एक बार अच्छी तरह याद कर लिया जाए तो हमेशा काम आते रहते हैं. ये जनरल अवेयरनेस की तरह बदलते नहीं. इसलिए जनरल नॉलेज पर फोकस जरूरी है. हम आपके लिए टॉप 10 जनरल नॉलेज प्रश्न लेकर आए हैं.

प्रश्न-1. व्हेल के ( blue whale) दिल की धड़कन कितनी दूर से सुनी जा सकती है ?
उत्तर- व्हेल के दिल की धड़कन दो मील दूर से सुनी जा सकती है.

प्रश्न-2. किसने और कब तैयार किया था कोका-कोला का फॉर्मूला ?
उत्तर- डॉ. जॉन एस. पेम्बर्टन ने 1886 में कोका-कोला का आविष्कार किया था.

प्रश्न-3. कंप्यूटर माउस का आविष्कार किस वर्ष हुआ था ?
उत्तर- कंप्यूटर माउस का आविष्कार 1946 में ब्रिटिश मिलिट्री इंजीनियर राफ बेंजामिन ने किया था.

प्रश्न-4. किस साल हुआ था सिलोफ़न का आविष्कार और किसने किया था ?
उत्तर- सिलोफ़न का आविष्कार 1908 में स्विस केमिस्ट जैक्स ब्रैंडनबर्गर ने किया था.

प्रश्न-5. अपना मेडल बेचने वाले पहले जीवित नोबेल पुरस्कार विजेता कौन हैं ‌?
उत्तर- डीएनए संरचना की खोज करने वाले जेम्स वाटसन ने अपना मेडल नीलाम कर दिया था.

प्रश्न-6. इतिहास का सबसे लंबा टीवी विज्ञापन कितने समय का था ?
उत्तर- 14 घंटे का. यह गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

प्रश्न-7. ओलंपिक स्वीमिंग पूल कितना लंबा होता है ?
उत्तर- 50 मीटर लंबा.

प्रश्न-8. स्टॉप साइन के लिए आमतौर पर किस ज्यामितीय अकार का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर- अष्टकोणीय

प्रश्न-9. पैसफिक ओसन नाम किसने रखा था ?
उत्तर- एक्सप्लोरर फर्डिनेंड मैगलेन ने 16वीं शताब्दी में पैसफिक ओसन नाम दिया था. यह दुनिया का सबसे बड़ा महासागर है.