Breaking News
(national games):

हरियाणा के खिलाड़ी 36वें नेशनल गेम्स में भी कमाल

चंडीगढ़। 36वें नेशनल गेम्स (national games)  में रगबी खेल में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपना अलग ही जौहर दिखाया और महाराष्ट्र की टीम को 19-7 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक हरियाणा की झोली में डाला। 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में हरियाणा के अनीश ने स्वर्ण पदक, लड़कों के टेबल टेनिस सिंगल श्रेणी में सौम्यजीत घोष ने रजत पदक, शॉटपुट में मनप्रीत कौर ने कांस्य पदक तथा हैमर थ्रो में रेनू चिकारा ने कांस्य पदक जीते हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों (national games) को CM ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

साथ ही आने वाले खेलों में भी इसी प्रकार उम्दा प्रदर्शन करने की कामना की। उन्होंने कहा है कि राज्य के खिलाड़ियों की मेहनत के बल पर ही आज हरियाणा की खेलों में ऐसी पहचान बनी है कि अन्य राज्य भी हरियाणा की खेल नीति का अनुसरण करने लगे हैं। खिलाड़ियों ने अपने दांव पेंच से प्रतिद्वंदियों को पटखनी देकर राज्य के खाते में पदकों की बौछार की। हरियाणा ने कुश्ती में 5 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीते हैं।