Breaking News
(Hariyali Teej):

वृंदावन के होटल में हुआ हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम

मथुरा । ब्रजवासी (Hariyali Teej) सेवा समिति की ओर से हरियाली तीज (Hariyali Teej) महोत्सव कार्यक्रम वृंदावन के होटल में हुआ। कार्यक्रम का संचालन समिति संस्थापक शशि भानु गर्ग व नम्रता शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए कोरियोग्राफर श्वेता व विकास द्वारा विगत 15 दिन तक कड़ा प्रशिक्षण दिया गया।

भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस वर्ष के तीज कपल के रूप में समिति सदस्य सुधीर टोनी और रश्मि वर्मा को चुना गया। इस दौरान आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को ध्यान रखते हुए देश पर अपनी जान लुटाने वाले वीर सैनिकों के जीवन पर आधारित नाटक मंचन ने उपस्थित जनों को राष्ट्र भक्ति से सरोवर कर दिया।

वह देर तक भारत मां की जय के नारे लगाते रहे। नन्हे-मुन्ने बच्चों कुमारी पुष्टि, कुमारी रिद्धि, कुमारी पूर्वाषी, कुमारी स्वरा द्वारा कोका कोका गाने पर डांस किया वही हाय चकाचक चकाचक है तू व रंगीला मारो ढोलना गाने पर नेहल गर्ग, इशिता, अनुष्का, आराध्या, तृषा व आरुषि द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम के प्रारंभ में समिति संस्थापक शशि भानु विशाखा गर्ग, अध्यक्ष मनोज जया भार्गव, मंत्री दीपक रति कागजी द्वारा भगवान गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए सभी को हरियाली तीज की बधाई दी।

कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण वर्ष 2022 के तीज कपल के लिए 10 प्रतिभागियों में से भारी कशमकश के बाद सुधीर रश्मि वर्मा को इस वर्ष के लिए तीज कपल चुना गया। सभी प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए।