Breaking News
(Engineer):

मिशन आर्टेमिस-3 में योगदान देकर ग्वालियर के इंजीनियर ने किया देश का नाम रोशन

ग्वालियर । रूड़की (Engineer) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग क रिसर्च स्कॉलर प्रतीक त्रिपाठी ने नासा के प्रतिष्ठित आर्टेमिस प्रोग्राम में अहम योगदान (Engineer) दिया है। उनका चयन मार्च में चंद्रमा के लिए आयोजित आर्टेमिस मिशन-3 में योगदान के लिए नासा के 10 सप्ताह के सलाना समर इंटर्न प्रोग्राम के लिए हुआ था। ग्वालियर के बहोड़ापुर स्थित जाधव कॉलोनी निवासी रिटायर्ड शिक्षक रवि त्रिपाठी के बेटे प्रतीक त्रिपाठी ने नासा में स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और डोमिनिका के शोधकर्ताओं के साथ काम किया। ग्वालियर के इस बेटे के परीक्षण में वैज्ञानिकों काफी दिलचस्पी ली है।

अभी अगस्त में प्रतीक यह इंटर्न प्रोग्राम पूरा कर अपने इंस्टीट्यूट IIT रूड़की लौटे हैं। भारत में ढाला और रामगढ़ इम्पैक्ट क्रेटर्स पर उनके काम के लिए 2022 लूनर एंड प्लैनेटरी इंस्टीट्यूट का करियर डेवलपमेंट अवार्ड ले चुके हैं। उन्होंने हाल ही में लूनर एंड प्लैनेटरी इंस्टीट्यूट (LPI) और नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा-NASA) के जॉनसन स्पेस सेंटर, ह्यूस्टन, टेक्सास द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी 10-सप्ताह लंबी इंटर्नशिप पूरी की।