Breaking News
Gst Has Some Flaws But Now It Is A Kanoon Of Country, Says Nirmala Sitharaman
www.vicharsuchak.in

GST में खामियां हैं, लेकिन अब यह कानून हैः निर्मला सीतारमण

वस्तु और व्यापार कर (जीएसटी) को लेकर के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तमाम परेशानियों के बाद भी यह देश का कानून है, जिसका पालन सभी को करना है। वित्त मंत्री ने इसमें खामियां हो सकती हैं, जिनसे लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन अब यह एक कानून है, जिसका पालन हम सभी को करना है। ससंद और राज्यों की विधानसभा में पास होकर अब यह देश का एक कानून बन चुका है। 

दूर करेंगे खामियां

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यापारियों, कारोबारियों, सीए और अन्य से बात करते हुए कहा कि यह कर कानून लोगों की अपेक्षाओं पर पहले दिन से खरा नहीं उतरा है। मैं खुद पहले दिन से चाहती थी कि यह लोगों के अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरे, लेकिन माफी के साथ कहती हूं कि यह आप लोगों की परेशानियों को दूर नहीं कर पाया है।