Breaking News
(Britain)
(Britain)

ब्रिटेन(Britain) में टीचर्स की भारी कमी

टीचर : अगर आपके पास बीएड की डिग्री है और आप गणित या साइंस के टीचर हैं तो ब्रिटेन आपका इंतजार कर रहा है. ब्रिटेन के स्कूलों में गणित और साइंस के टीचर्स की भारी कमी हो गई है. ब्रिटिश (Britain) सरकार शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए एक अभियान चला रही है. जिसमें इस साल भारत और नाइजीरिया जैसे देशों से गणित, साइंस और भाषा के सैकड़ों शिक्षकों को ब्रिटेन लाया जाएगा

यह जानकारी ब्रिटिश मीडिया में प्रकाशित एक खबर से सामने आई है. खबर में कहा गया है कि 2023-24 में प्रयोगिक तौर पर चलाए जा रहे इंटरनेशनल रिलोकेशन पेमेंट्स अभियान के तहत विदेशी शिक्षकों को ब्रिटेन लाया जाना है. इसके तहत वीजा, अप्रवासन, स्वास्थ्य सहित अन्य स्थानांतरण के खच भी वहन करेगी.

कितनी मिलेगी सैलरी

रिपोर्ट के अनुसार चयनित शिक्षकों की पहले एक साल के लिए नियुक्ति होगी. इन्हें सालाना 27000 पाउंड के आसपास सैलरी मिलेगी. जो भारतीय रुपये में करीब 27 लाख रुपये होगा. इसके अलावा फ्री वीजा, हेल्थ और सोशल सिक्योरिटी जैसी अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी.

ब्रिटेन में टीचर बनने के लिए विदेशी शिक्षकों के पास एक ग्रेजुएशन की डिग्र, मान्यता प्राप्त शिक्षक-प्रशिक्षण योग्यता प्रमाण पत्र और कम से कम एक साल पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए. साथ ही वह ग्रेजुएशन लेवल तक अंग्रेजी बोलने में सक्षम भी होना चाहिए.