Breaking News
डॉलर इंडेक्स में कमी के चलते सोने के दामों ( Gold Price) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. एमसीएक्स पर सोने (MCX Gold) के दाम 9 महीने के हाई 54,745 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है.

सोने के दामों में तेजी,9 महीने के उच्चतम स्तर पर

Gold Prices At New High: डॉलर इंडेक्स में कमी के चलते सोने के दामों ( Gold Price) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. एमसीएक्स पर सोने (MCX Gold) के दाम 9 महीने के हाई 54,745 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है. वहीं चांदी केे दामों में 2.3 फीसदी की बढ़ोतरी आई है और कीमतें 69,065 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंचा है.

दिल्ली में ठंड ने पैर पसारना कर दिया शुरू, 6 डिग्री तापमान में बिना छत गुजर-बसर करती जिंदगी

जापान के बैंक ऑफ जापान (Bank Of Japan) के पॉलिसी में बदलाव के बाद डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली और 103.66 पर जा पहुंचा है. येन में मजबूती देखने को मिली है. बैंक ऑफ जापान ने कहा है कि बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड को वो बढ़ने देगा. जिसके बाद स्पॉट गोल्ड प्राइस में 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1806.34 डॉलर प्रति आउंस पर जा पहुंचा है. वहीं चांदी की कीमत 3.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23.71 डॉलर प्रति आउंस हो गया. वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 38 रुपये बढ़कर 54,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 54,702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि चांदी की कीमत 328 रुपये की गिरावट के साथ 67,984 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘ब्याज दरों में और वृद्धि होने की संभावना के बीच आरंभिक कारोबार के दौरान सोने की कीमत में गिरावट के बाद स्थिर के रुख के साथ कारोबार हुआ. कारोबारियों की निगाह चीन में कोविड की स्थिति पर है.