Breaking News

स्कूल में छात्राएं उठा रहीं हैं मिट्टी के तसले, बच्चों को निर्देशित करतीं दिखीं प्रधानाध्यापिका !

विकासखंड कबरई में विद्यालय में छात्राओं से मिट्टी के तसले उठवाने का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें प्रधानाध्यापिका बच्चों को मिट्टी भरने के लिए निर्देशित कर रहीं हैं। महोबा जिले में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों से कभी झाड़ू तो कभी अन्य काम कराने के मामले उजागर हो रहे हैं। गुरुवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विद्यालय के अंदर छात्राओं से तसले में मिट्टी भरकर उठवाई जा रही है।

इस दौरान प्रधानाध्यापिका बच्चों को तसले में मिट्टी भरने के लिए निर्देशित कर रही हैं। हालांकि,  इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। सोशल मीडिया में छात्राओं से काम कराते वायरल वीडियो विकासखंड कबरई के उच्च प्राथमिक विद्यालय अतरारमाफ का बताया जा रहा है। इसमें 20 से अधिक छात्र-छात्राएं विद्यालय में एकत्र मिट्टी को तसलों में भरते नजर आ रही हैं।

मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापिका बच्चों को जल्द काम करने के लिए निर्देशित कर रही हैं। इससे पहले भी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों से झाड़ू लगवाने कई मामले सामने आ चुके हैं। उधर, खंड शिक्षा अधिकारी कबरई अवनीश कुमार यादव का कहना है कि बच्चों से काम कराने का वीडियो वायरल हुआ है। वहां की प्रधानाध्यापिका से जानकारी ली गई है। इसमें कृषि प्रयोगशाला को लेकर पौधों में मिट्टी डालने की बात बताई गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।