Breaking News
ashok-gehlot
ashok-gehlot

पुलिस दिवस पर गहलोत की चेतावनी,माफिया-बदमाश खुद पुलिस के सामने करें आत्मसर्पण

राजस्थान :राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा किए पुलिस ने पिछले एक महीने में  ‘झुकेगा नहीं दृष्टिकोण से काम किया जिसके कारण अपराधों में 10 प्रतिशत की कमी भी आयी है. गहलोत ने कहा कि मैंने देखा है पिछले डेढ़ महीने से चलाये जा रहे पुलिस अभियान के कारण गुंडे और हिस्ट्रीशीटर अब अंहिसा का राग अलाप रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा किए जो माफिया.बदमाश अब भी जेल से बाहर हैं, आज मैं पुलिस दिवस के अवसर पर उन्हें भी चेतावनी देना चाहता हूं कि या तो वे जल्द से जल्द खुद पुलिस के सामने आत्मसर्पण करें. वरना उनका हाल भी वही होगा. जो बाकियों का हो रहा है. ऐसे लोग असामाजिक तत्व होते हैं. कुछ लोग जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं और चुनाव का वर्ष होने के कारण से हमें अधिक चौकन्ना रहना है.उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सांप्रदायिक और जातिवादी ताकतें भी हावी होकर कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करती हैं. आपको सचेत होकर ऐसे लोगों के खिलाफ जनहित में कार्रवाई करनी है. गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पुलिस के आधुनिकीकरण और दक्षता बढ़ाने की दिशा में अहम फैसले लिए गए हैं.