Breaking News
games and instagram

games and instagram : नाबालिग बोला- कोई पछतावा नहीं, फांसी मंजूर, जाने पूरी खबर

लखनऊ। games and instagram : नाबालिग बोला- कोई पछतावा नहीं, फांसी मंजूर, जाने पूरी खबर.. लखनऊ में पीजीआई इलाके में साधना सिंह हत्याकांड में आरोपी नाबालिग बेटे ने पुलिस के सामने कुबूल किया कि उसने वारदात शनिवार रात तीन बजे के करीब की थी। मां ने शनिवार रात को 8 बजे चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई की थी। कुछ देर बाद रुपये घर में मिल गए। इसके बाद भी मां नाराज थी। मां की इस हरकत से वह काफी आहत हुआ। फिर करीब सात घंटे बाद रात ढाई से तीन बजे के बीच पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से मां को गोली मार दी। उसने बयान में कहा कि बिना किसी गलती के ही उसकी पिटाई होती थी। वह मोबाइल पर अक्सर गेम और इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहता था, जिससे मां हमेशा नाराज रहती थी।

games and instagram : कई बार मन में आया था मां के कत्ल का ख्याल

एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक मंगलवार देर रात तक साधना की हत्या के आरोपी नाबालिग बेटे से पूछताछ की गई। आरोपी ने कहा कि शनिवार शाम को मां के दस हजार रुपये कहीं गायब हो गए थे। तलाशने में नहीं मिले तो उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी। इसी बात से वह काफी नाराज था। रविवार रात आरोपी ने एक दोस्त को बुलाया। उससे कहा मां बाहर गई है अकेले डर लग रहा है। दोनों ने रात में लैपटाप पर फिल्म देखी। इसके बाद चिप्स खाया और कोल्डड्रिंड पी।

games and instagram : वहीं सोमवार रात दूसरे दोस्त को बुलाया

वहीं सोमवार रात दूसरे दोस्त को बुलाया। इसी दौरान उसने अपने दोस्त से कहा कि मां घर पर नहीं है, अपनी मां से कहकर हम लोगों का खाना बनवा दो। आदर्श का घर कुछ दूरी पर था, इसलिए उसने खाना बनवा लिया। फिर देर शाम को आरोपी उसके घर गया। दोनों वहां से खाना लेकर वापस आए। फिर बहन को खाना खिलाया। उसे दूसरे कमरे में सोने भेज दिया। फिर दोनों देर रात तक मूवी देखते रहे। इस दौरान आदर्श ने उससे बदबू आने की बात कही तो आरोपी ने कहा कि पीछे के तालाब का पानी सड़ गया है। कई दिनों से इस तरह की बदबू आ रही है। इसके बाद रूम फ्रेशनर स्प्रे किया और दोनों फिल्म देखने लगे।

NEET-PG-21 : स्पेशल काउंसलिंग नहीं होगी, जाने पूरी खबर

मंगलवार सुबह आदर्श अपने घर चला गया। आरोपी ने पुलिस के सामने कुबूल किया कि वह रविवार को पूरे दिन घर में रहा। भाई-बहन दोनों दूसरे कमरे में थे। फिर शाम को आरोपी अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने चला गया। खेलने जाते समय 9 साल की छोटी बहन को मां की करीबी दोस्त सीमा के घर पहुंचा दिया था। वहां भी कहा कि मां बाहर गई है। सीमा ने छोटी बहन को खाना खिलाया। वहीं आरोपी ने अपने लिए देर रात को घर में रखे अंडे उबाले और चावल बनाकर खाया। सीमा ने बताया कि साधना के पति नवीन घर आने वाले थे।

games and instagram : पिता ने पुलिस को बताया कि स्कूल से अक्सर शिकायतें आती थी

उनके मकान में ऊपर काम भी चल रहा था। रविवार को साधना नहीं आई तो लगा कि काम मे व्यस्त हो गई। आरोपी ने पुलिस के सामने कुबूल किया कि वह मोबाइल पर पबजी का नया संस्करण बैटल ग्राउंड गेम खेलता था। पढ़ाई कम करने केकारण अक्सर स्कूल से शिकायत आती थी। जिसके कारण नाराज होकर मां ने एक महीने से मोबाइल रिचार्ज ही नहीं कराया। इस संबंध में पिता से पुलिस ने पूछा तो वह भी आरोपी के मोबाइल पर गेम व इंस्टाग्राम की एक्टिविटी के बारे में जानते थे। पिता ने पुलिस को बताया कि स्कूल से अक्सर शिकायतें आती थी।

Violence Erupted : जुमे की नमाज के बाद कई जिलों में प्रदर्शन, जाने पूरी खबर…

एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। आरोपी को बुधवार शाम को बाल न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे बाल सुधार गृह मोहान रोड भेजा गया। इसके पहले वह थाने में रहा। इस दौरान उसने कई लोगों से बातचीत भी की। आरोपी ने पुलिसकर्मियों के सामने कहा कि मुझे मालूम है कि फांसी होगी, लेकिन मैंने जो किया वह ठीक किया। वहीं पूछताछ में पुलिस के सामने कहा कि उसके मन में पहले भी कई बार ख्याल आया था, लेकिन नहीं कर सका।