Breaking News
(consumers )
(consumers )

एक अक्टूबर से द‍िल्‍ली में अब उन्हीं उपभोक्ताओं (consumers )को बिजली पर सब्सिडी मिलेगी

नई द‍िल्‍ली. दिल्ली में एक अक्टूबर से अब उन्हीं उपभोक्ताओं (consumers ) को बिजली पर सब्सिडी मिलेगी, जो आवेदन कर इसकी मांग करेंगे. दिल्ली सरकार ने दिल्लीवालों की मांग पर यह फैसला लिया है. द‍िल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की शुरूआत कर दी है.

अब उपभोक्‍ताओं को ब‍िजली पर सब्‍स‍िडी लेने के ल‍िए ऑनलाइन/ऑफलाइन तरीके से फार्म भर कर सब्‍स‍िडी लेने की मांग करनी होगी. इसके ल‍िए कई आसान तरीकों को फॉलो कर सुव‍िधा का लाभ उठाने को रज‍िस्‍ट्रेशन क‍िया जा सकेगा. अभी तक उपभोक्‍ताओं को ब‍िजली के ब‍िल पर 200 यून‍िट तक फ्री (जीरो ब‍िल) और 400 यून‍िट तक खपत पर 50 फीसदी की छूट म‍िल रही थ

सीएम केजरीवाल ने बुधवार को इस योजना की शुरूआत करते हुए कहा क‍ि कुछ लोगों की मांग थी कि हम बिजली का बिल दे सकते हैं, तो हमें सब्सिडी दी क्यों जा रही है? हमें सब्सिडी लेने या छोड़ने का विकल्प दिया जाए. बिजली पर सब्सिडी के लिए आवेदन चालू हो गया है. आवेदन करने के लिए सभी उपभोक्ताओं के पास बिल के साथ एक फार्म भेजा जाएगा.

इसके अलावा, 7011311111 नंबर पर मिस्ड कॉल कर या वाट्सएप पर Hi भेजकर भी फार्म प्राप्त कर सकते हैं और उसे भर कर सब्सिडी की मांग कर सकते हैं. एसएमएस या ई-मेल के जरिए सबको सूचना दी जाएगी कि आप पंजीकृत हो गए हैं और आपकी सब्सिडी जारी रहेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 31 अक्टूबर तक आवेदन करने वालों को एक अक्टूबर से सब्सिडी जारी रहेगी.

वहीं, जो लोग जिस महीने में आवेदन करेंगे, उनको उसी महीने से सब्सिडी मिलेगी. साथ ही, सबको हर साल एक बार फार्म भरकर सब्सिडी मांगनी पड़ेगी, ताकि जिनको सब्सिडी नहीं चाहिए, उनको सब्सिडी छोड़ने का एक मौका मिल सके. सीएम ने उम्मीद जताई क‍ि जो लोग बिजली का बिल दे सकते हैं, वो बिल देंगे और जिनको जरूरत नहीं है, वो अपनी सब्सिडी छोड़ देंगे. गौर करने वाली बात यह है क‍ि जो लोग आवेदन नहीं करेंगे, उनकी सब्सिडी अपने आप 31 अक्टूबर के बाद खत्म हो जाएगी.

इन खास बातों का रखना होगा ध्यान
-बिजली बिल पर सब्सिडी की पुरानी योजना 30 सितंबर तक ही जारी रहेगी.

-1 अक्टूबर से केवल उन्हीं लोगों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा, जो इसके लिए आवेदन करेंगे.

-अगर आप सब्सिडी जारी रखना चाहते हैं, तो 31 अक्टूबर तक कभी भी आवेदन कर सकते हैं.

-अगर सब्सिडी नहीं लेनी है, तो कुछ करने की जरूरत नहीं है. अक्टूबर के बाद अपने आप पूरा बिल आने लगेगा.

– जो लोग 31 अक्टूबर तक आवेदन कर देंगे, उनकी सब्सिडी पहले की तरह जारी रहेगी.

– जो लोग 1 नवंबर को या उसके बाद आवेदन करेंगे, उन्हें उस महीने तक का पूरा बिल भरना होगा, जिस महीने उन्होंने आवेदन किया गया होगा.

-अगर नवंबर में आवेदन करेंगे तो अक्टूबर तक का पूरा बिल भरना होगा या दिसंबर में आवेदन करेंगे, तो अक्टूबर और नवंबर का पूरा बिल भरना होगा.

-हर आदमी को अब साल में एक बार फॉर्म भरकर सब्‍स‍िडी चाह‍िए या नहीं, बताना होगा.

-सब्सिडी नहीं लेने वालों को हर साल अपनी सब्सिडी छोड़ने का एक मौका मिलेगा.

बिजली सब्सिडी पाने को इस तरह करें आवेदन
पहला तरीका
-दिल्ली सरकार बिजली के बिल के साथ आपके पास एक फार्म भेजेगी.
-आप उस फार्म को भर कर जहां बिजली का बिल जमा करते हैं, वहीं जमा कर दें.

दूसरा तरीका
-दिल्ली सरकार ने 7011311111 नंबर जारी किया है.

-आप इस नंबर मिस्ड कॉल या फिर Hi लिखकर भेजें.

-इसके तुरंत बाद एक एसएमएस आएगा, जिसमें एक लिंक होगा.

-उस लिंक पर क्लिक करने पर आपके वाट्सएप पर एक फार्म खुल जाएगा.

-आप उस फार्म को भरकर भेज दें और आप सब्सिडी लेने की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

-जिनके मोबाइल नंबर बिजली के बिल के साथ पंजीकृत है, उनको दिल्ली सरकार भी मैसेज भेजेगी.

-आवेदन के तीन दिन बाद एसएमएस या ई-मेल से सूचना दी जाएगी कि आपकी सब्सिडी जारी है.