Breaking News

नि:शुल्क शिक्षा योजना प्रारम्भ

मैनपुरी, नगर के सर एल.एस.के. समूह शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान जो कि एक सामाजिक संगठन है के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कदम उठाते हुए गरीब एवं असहाय वर्ग के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान कराने हेतु निःशुल्क शिक्षा योजना का शुभारंभ 05 जुलाई 2022 को किया गया था|जिसके तहत ट्रायल के रूप में 05 जुलाई 2022 से 05 अगस्त 2022 तक 50 बच्चों का प्रवेश शहर के बी.पी. गुरुकुल अकेडमी, हिन्द पुरम कॉलोनी, मैनपुरी में कराया गया था|बी.पी. गुरुकुल अकेडमी जनपद का एक मात्र ऐसा विद्यालय है| जहाँ बच्चों के बैग के बोझ एवं माता पिता के आर्थिक बोझ को कम करने हेतु सभी विषयों को समाहित किये हुए प्रति छमाही एकल पाठ्य पुस्तक एवं स्मार्ट क्लास शिक्षा प्रणाली का उपयोग किया जाता है|

किसानों के लिये दुखदाई बनी लालगढ़ी की सकरी पुलिया,सकरे पाइपों में अटक जाता है कूड़ा करकट,किसानों ने की सफाई
सर एल.एस.के. समूह द्वारा इस योजना को आगे बढ़ाते हुए आगामी सत्र 2023-24 में 300 बच्चों के प्रवेश का लक्ष्य रखा गया है| इस योजना हेतु मनरेगा कार्ड, लेबर/श्रमिक कार्ड, लाल राशन कार्ड, सफ़ेद राशन कार्ड, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के ऐसे बच्चे जिनका प्रवेश प्ले ग्रुप से कक्षा-7 तक किसी भी कक्षा में होना है, पात्र होंगे| इस योजना में सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति या किसी प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत ऐसे व्यक्ति जिनके वेतन से प्रति माह ई.पी.एफ. की कटौती होती है के बच्चे या कभी पूर्व में बी.पी. गुरुकुल अकेडमी में अध्ययनरत रहे हैं या अध्ययन कर रहे हैं बच्चे पात्र नहीं होंगे| इस योजना में एक बार प्रवेश लेने के बाद छात्र /छात्रा विद्यालय के अन्तिम कक्षा तक अध्ययन कर सकते हैं|
इस योजना में सर एल.एस.के. समूह द्वारा सम्बंधित छात्रा/छात्राओं के शिक्षण शुल्क की ही भरपाई की जायेगी | इस योजना को तीन कैटागरी में बाँटा गया है | जिसके प्रथम भाग में मनरेगा कार्ड धारकों के बच्चे आयेगें जिन्हें शिक्षण शुल्क पर पूर्णतः छुट प्रदान की जायेगी| इनके सम्पूर्ण शिक्षण शुल्क की भरपाई सर एल.एस.के. समूह द्वारा की जायेगी| शेष दो कैटागरी जिसमें लेबर/श्रमिक कार्ड, लाल राशन कार्ड, सफ़ेद राशन कार्ड, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के बच्चे आयेंगे| इन्हें अति आंशिक रूप से कुछ शिक्षण शुल्क भरना होगा, इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण शिक्षण शुल्क की भरपाई सर एल.एस.के. समूह द्वारा स्वयं की जायेगी|
अपने बच्चे का प्रवेश कराने के इक्छुक माता-पिता-अभिभावक को अपने व बच्चे के आधार कार्ड की दो-दो प्रतियाँ, 03-03 पासपोर्ट साइज फोटो, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र यदि आधार कार्ड ना हो तो, आवश्यकतानुसार मनरेगा कार्ड, लेबर/श्रमिक कार्ड, लाल राशन कार्ड, सफ़ेद राशन कार्ड, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड (जो भी लागू हो) की दो – दो प्रतियाँ, माता-पिता-अभिभावक का आय, जाति, मूलनिवास प्रमाण पत्र की दो-दो प्रतियाँ, बच्चे का मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र व ब्लड ग्रुप जाँच की रिपोर्ट के साथ सर एल.एस.के. समूह या बी.पी. गुरुकुल अकेडमी के हिन्द पुरम कॉलोनी, मैनपुरी में स्थित स्थानीय कार्यालय में दिनांक- 31 जनवरी 2023 से पूर्व किसी भी कार्य दिवस में सुबह 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है| वे अभिभावक अवश्य संपर्क करें जिनके पास किन्ही कारणों से किन्ही प्रपत्रों या अति आंशिक रूप से लगने वाले शिक्षण शुल्क की भी भरपाई की भी समस्या है|
यह जानकारी सर एल.एस.के. समूह के प्रबंध निदेशक इंजी. रज्जन बाबू द्वारा प्रदान की गई | उन्होंने बताया कि तीनो कैटागरी में स्थान अत्यंत सीमित हैं| अतः इच्छुक माता-पिता-अभिभावक अन्तिम तिथि का इंतजार किये बिना शीघ्रातिशीघ्र प्रवेश हेतु संपर्क करें|

भवदीय
इंजी. रज्जन बाबू
(प्रबंध निदेशक)
सर एल.एस.के. समूह शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, मैनपुरी |
टोल फ्री न० – 1800-212-3695
कस्टमर सपोर्ट नं. 7599-57-0265
आफिस का नं. 8445-42-9838