Breaking News
222 परियोजनाओं का हुआ षिलान्यास

जिला पंचायत की बैठक में 222 परियोजनाओं का हुआ षिलान्यास

बाराबंकी। गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में अध्यक्ष राजरानी रावत की अध्यक्षता में जिला पंचायत सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सबसे पहले प्रदेष के राज्यमंत्री सतीष शर्मा ने जिला पंचायत द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला पंचायत की 222 परियोजनाओं लागत 52.88 करोड़ का शिलान्यास किया गया। इसके उपरांत आशुतोष कुमार अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बाराबंकी द्वारा अध्यक्ष की अनुमति से निर्धारित एजेन्डा के अनुसार सदन की कार्यवाही प्रारंभ की गई जिसमें जिला पंचायत बाराबंकी का वित्तीय वर्ष 2023-24 पुनरीक्षित बजट मु0 117.149 करोड़, वित्तीय वर्ष 2024-25 की मूल बजट मु0 61.77 करोड़, जिला पंचायत की पंचम/ पन्द्रहवाॅ वित्त योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 की मु0 56.00 करोड़ की वार्षिक कार्य योजना, मनरेगा योजना वर्ष 2024- 25 का लेबर बजट मु0 7037724/-मानव दिवस (रु 26815.03 लाख), जिला पंचायत बाराबंकी की कर सूची वित्तीय वर्ष 23- 24, तथा जिला पंचायत बाराबंकी की 03 उपविधियो का सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया।

महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर डाक विभाग ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर जारी किया विशेष आवरण

सदन में विभिन्न जिला पंचायत सदस्यों व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र से संबंधित सिंचाई, जल निगम, विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायतीराज विभागों से संबंधित समस्याओं को उठाया गया जिसके समाधान हेतु अध्यक्ष द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य रुप से सांसद उपेंद्र सिंह रावत, एमएलसी अंगद कुमार सिंह, विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, विधायक दिनेश रावत, सपा विधायक धर्मराज सिंह यादव सहित सभी विकास खण्डों के ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य गण, सीडीओ अ. शुदन, सीएमओ, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,  अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, कार्य अधिकारी, व अभियंता जिला पंचायत बाराबंकी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी नवाबगंज बाराबंकी उपस्थित रहे।
बीडीओ और ब्लाक प्रमुख ने रखी आंगनबाड़ी केन्द्र की आधार षिला