Breaking News
69 हजार शिक्षक भर्ती

69 हजार शिक्षक भर्ती मसले पर एनडीए घटक दल की बैठक में मजबूती के साथ उठाया- अनुप्रिया पटेल

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि गुरुवार को कहा कि अपना दल एस ने अपने काम से कीर्ति अर्जित की है। हम अपने गठबंधन के पाले रोज-रोज नहीं बदलते हैं। हम अपनी विचारधारा के साथ निरंतर कायम रहने वाले लोग हैं, इसलिए हमारे दबे कुचले लोगों के हितों से जुड़ा कोई भी मसला आया है तो इस 10 साल में हमने विधानसभा से लेकर संसद तक उठाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि बहुत मसलों का समाधान हुआ है।

एक ज्वलंत मसला है 69000 शिक्षक भर्ती। इसके लिए भी हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में हुई एनडीए घटक दल की बैठक में न्यायपूर्ण कार्रवाई के लिए हमने अपना पक्ष स्पष्ट तौर पर रखा है। हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी बात को सुना गया है और उसका निदान हुआ है। उम्मीद है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी इसका हल निकालेंगे। इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल गुरुवार को पार्टी के कैंप कार्यालय पर आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों एवं पूरे प्रदेश से पहुंचे पार्टी के क्षेत्रीय पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों को संबोधित कर रहीं थीं।

जिला पंचायत की बैठक में 222 परियोजनाओं का हुआ षिलान्यास

इस दौरान उन्होंने कहा कि अब घर बैठने का समय नहीं है। लोकसभा चुनाव में अपना दल (एस) का स्ट्राइक रेट 100 फीसदी रहा है और इस बार भी यह स्ट्राइक रेट 100 फीसदी रहेगा। 2024 में हमारा दायित्य ये है कि अपने स्टाइक रेट को बुलंदी पर बनाए रखना है। कहा कि मुझे कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है। होने जा रहे लोकसभा चुनाव में भी यह कायम रहेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने पीएम मोदी की हैट्रिक लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही हमें 400 पार जाने के लिए यूपी की 80 की 80 सीटें जीतना है।

इसलिए हमें अपना दल (एस) के साथ साथ एनडीए का स्ट्राइक रेट भी 100 फीसदी रखना है। कहा कि इस बार एनडीए का कुनबा बढ़ा है। इसमें निषाद पार्टी, सुभासपा, रालोद और भाजपा सबसे बड़े सहयोगी के तौर पर हैं। इसलिए हमारा सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि प्रदेश की सभी 80 की 80 सीटों पर हमारा एक-एक कार्यकर्ता एनडीए घटक दल के उम्मीदवार की जीत के लिए हमें 100 फीसदी निष्ठा के साथ साथ देना है।

ये कोशिश करनी है कि अपना दल एस के साथ एनडीए का भी स्ट्राइक रेट 100 फीसदी होना चाहिए। इसलिए किसी भी सहयोगी के उम्मीदवार के साथ पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे और एनडीए के परचम को लहराने के लिए हमें 24 घंटे काम करना है। एक भी मौका नहीं गंवाना है, एक भी क्षण हमें नहीं गवाना है।