Breaking News
(परवीन अमानुल्लाह)
(परवीन अमानुल्लाह)

पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह का दिल्ली में निधन(परवीन अमानुल्लाह)

नई दिल्ली/पटना. बिहार की पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह  (परवीन अमानुल्लाह) का रविवार रात दिल्ली में निधन हो गया. नीतीश कुमार की सरकार में समाज कल्याण मंत्री रही परवीन अमानुल्लाह पिछले कुछ वर्षों से बीमार चल रही थीं. इन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ आम आदमी पार्टी की टिकट पर पटना साहिब से चुनाव भी लड़ा था. परवीन अमानुल्लाह लंबे समय से बीमार थीं और दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था. परवीन अमानुल्लाह 63 वर्ष की थीं.

बता दें, परवीन अमानुल्लाह के पति अफजल अमानुल्लाह बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे. वे बिहार में वह गृह सचिव के पद पर भी काम चुके हैं. रिटायरमेंट के बाद अफजल अमानुल्लाह पत्नी के साथ दिल्ली में ही रह रहे थे. उनके निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है. बिहार के कई नेताओं ने इस घटना पर दुख जताया है.

परवीन अमानुल्लाह ने वर्ष 2010 में बेगूसराय के साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र से जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ा और राजद के श्रीनारायण यादव काे पराजित किया था. फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में करीब चार वर्षों तक वह मंत्री रहीं. परवीन अमानुल्लाह कार्य में संतोष के अभाव को कारण बताकर वर्ष 2014 में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. फिर कुछ महीनों बाद वह वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गयीं और पटना साहिब से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. उनके पिता सैयद शहाबुद्दीन किशनगंज से एमपी थे.