Breaking News

न्याय की आस में आमरण अनशन पर बैठा मजबूर परिवार

कुरावली,एक तरफ उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ितों को प्राथमिकता और न्याय दिलाने की दुहाई देता है तो वहीं उनके अफसर धरातल पर अपनी कार्यशैली से खुद पर उंगलियां उठावाते आए दिन नजर आते रहते हैं ऐसा ही मामला एक जनपद मैनपुरी में सामने आया है मैनपुरी थाना कुरावली के अंतर्गत एक मामला सामने आया है|जहां बीती 16 तारीख की रात को एक निजी दुकान में होमगार्ड ने चोरी कर ली जब सुबह दुकान के मालिक ने थाने में पहुंच कंप्लेंट की तो पुलिस ने होमगार्ड को अरेस्ट कर लिया|

मैनपुरी विद्युत विभाग सोशल मीडिया सेल का डीवीवीएनएल के अंतर्गत 21 जिलो मे पहला स्थान।

लेकिन उसके कुछ ही समय बाद कुरावली तहसील के तहसीलदार की सिफारिश पर होमगार्ड को छोड़ दिया गया बताया यह जा रहा है कि होमगार्ड तहसीलदार के ही साथ चलता है तहसीलदार की मेहरबानी से पीड़ित को न्याय नहीं मिल पा रहा जिससे परेशान होकर आज कलेक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में परिवार अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गया है और पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक हमारा मुकदमा पंजीकृत कर होमगार्ड को सजा नहीं दी जाती तब तक हम अपने धरने से नहीं उठेंगे|