Breaking News
(चीन में)
(चीन में)

चीन में बाढ़ का कहर!(चीन में)

टाइफून डोक्सुरीसे चीन में भीषण बारिश हो रही है. चीन के (चीन में) उत्तरी क्षेत्रों में बाढ़ तबाही मचा हुआ है. बीजिंग और आसपास के इलाकों में भीषण बारिश से कम से कम 30 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ में 18 लोग गायब हो गए हैं.

टाइफून डोक्सुरी के शुक्रवार को चीन के मुख्य भूमि से टकराने से भीषण बारिश हुई. बारिश ने चीन के 140 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बीजिंग और उसके 150 किलोमीटर के क्षेत्र में बाढ़ का भयावह मंजर दिखाई दे रहा है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार दोपहर 4 बजे तक, बाओडिंग के 11.5 करोड़ निवासियों में से 60 लाख से अधिक लोगों को जोखिम वाले क्षेत्रों से निकाला गया. वहीं, पूर्वोत्तर चीन में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश ने रूस और उत्तर कोरिया की सीमा से लगे प्रांतों को बुरी तरह प्रभावित किया है.

चीन पिछले महीने से प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है. जुलाई में भीषण गर्मी के साथ साथ बाढ़ भी कहर मचाए हुए था. अब बीजिंग में टाइफून डोक्सुरी से भीषण बारिश. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार जुलाई से अब तक 142 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 147 लोगों की गायब होने की खबर है.
जुओझोउ की तस्वीर देखें तो मालूम पड़ता है कि सड़के गंदे पानी की नदियों में बदल गईं हैं. आसपास के इलाकों के खेत पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं.

इससे पहले चीन में 1998 में यांगत्जे नदी में आए भीषण बाढ़ में 4,150 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 2021 के बाढ़ में अकेले हेनान प्रांत में 300 लोगों की मौत हो गई थी.

सरकार ने कहा है कि कम होने के बाद क्षतिग्रस्त कृषि उत्पादन और आवास के लिए आपदा मुआवजे की समीक्षा की जायेगी. वहीं, बचाव दल ने हेबेई निवासियों को घर खाली करने में प्रशासन की मदद करने पर धन्यवाद दिया है.

 

ल किया था जो नतीजों को प्रभावित कर सकते थे. जीन वेरिएंट धारक 65 से 69 की उम्र के बीच में अपनी सूंघने की क्षमता को कम होना महसूस करने लगते हैं. अध्ययन के पैमानों के अनुसार, उस उम्र में जीन धारक 3.2 गंधों का अनुभव कर सकते हैं, जबकि बिना जीन वाले लोग 3.9 गंधों को महसूस कर सकते हैं.

अध्ययन में पाया गया कि व्यक्ति किस तरह की गंध महसूस कर रहा इस मामले में जीन वेरिएंट धारक प्रतिभागियों ने किसी भी तरह का अंतर नहीं दिखाया, जब तक कि उनकी उम्र 75 से 79 के बीच की नहीं थी. एक बार उन्होनें अपने गंध पहचानने की क्षमता गंवाना शुरू कर दी, जीन धारक प्रतिभागियों में वह गैर जीन धारकों की तुलना में तेजी से कम होती पाई गई.
दोनों समूहों में विचारशीलता और याद्दाश्त संबंधी क्षमताएं अध्ययन के शुरु में एक सी रही पाई गई थीं. लेकिन जैसी की अपेक्षा थी. दूसरों की तुलना में जीन वैरिएंट धारकों में विचारशीलता की क्षमताओं में तेजी से गिरावट देखी गई गुडस्मिथ का कहना है कि इस तरह के संबंधों के बीच की प्रणाली की पहचान में न्यूरोडिजनेरेशन में सूंघने की क्षमता की भूमिका को समझने में मददगार हो सकती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)