Breaking News
(flag hoisting)

कांग्रेस, सपा, भाजपा और बसपा के पार्टी कार्यालयों में भी झंडारोहण

कानपुर । देश (flag hoisting) की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न पूरे शहर में जोर-शोर से मनाया गया। मिठाई वितरण के साथ ही आतिशबाजी भी की गई। सभी ने एक-दूसरे को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर बधाई दी शहरभर में जगह-जगह ध्वजारोहण (flag hoisting) हुए और स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

उधर, कांग्रेस के मेस्टन रोड स्थित कार्यालय तिलक हॉल में अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने सुबह 10:00 बजे झंडारोहण किया। इसके बाद दोपहर एक बजे कांग्रसियों ने तिलक हॉल से पैदल मार्च निकाला जो फूलबाग तक गया।

नवीन मार्केट में ही समाजवादी पार्टी के कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ. इमरान ने ध्वजारोहण किया। इसी कड़ी में कांग्रेस, सपा, भाजपा और बसपा के पार्टी कार्यालयों में भी झंडारोहण किया गया।

देश की आजादी का जश्न सभी राजनैतिक पार्टियों के कार्यालयों में देखने को मिला। भाजपा और बसपा सहित अन्य दलों एवं समाजसेवी संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया। साथ ही शहीदों को नमन कर उन्हें याद किया।

इस दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। इन कार्यक्रमों में पार्टियों के पदाधिकारियों सहित कई कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। भाजपा के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय में सुबह 8:00 बजे झंडारोहण हुआ।

दक्षिण जिला अध्यक्ष बीना आर्या के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया। इसके साथ ही भाजा के उत्तर कार्यालय नवीन मार्केट मं जिलाध्यक्ष सुनील बजाज की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया।