Breaking News
(false report):

लीकेज की शिकायत पर झूठी रिपोर्ट देने वाले जेई पर एफआईआर दर्ज

झांसी । झांसी (false report) में पाइप लाइन में लीकेज की शिकायत पर झूठी रिपोर्ट (false report) देने वाले जल संस्थान के जेई ओमप्रकाश पर एफआईआर दर्ज हुई है। यह फर्जीवाड़ा तब पकड़ में आया था जब लीकेज ठीक होने की रिपोर्ट देने के बाद पीड़ित से फीडबैक लिया गया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस जेई द्वारा दी गई झूठी रिपोर्ट जांच में तलब करेगी।

इधर, एफआईआर होने के बाद जल संस्थान ने लीकेज भी ठीक करवा दिया है। इसमें बताया कि शिवाजी नगर मछली मंडी तिराहे पर सरकारी पाइप लाइन लीकेज हो रही है। प्रेशर कम होने से घरों में पानी कम आ रहा है। कई बार पहले भी शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत आने पर जेई ओमप्रकाश को लीकेज ठीक कराने और सूचना देने के आदेश दिए गए।

फीडबैक निगेटिव होने पर जांच हुई तो पता चला कि कोई भी लीकेज सुधारने के लिए नहीं आया। इसके बाद डीएम के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई गई।शिकायतकर्ता भी संतुष्ट है। 10 अगस्त को शिकायतकर्ता बीके आर्य ने फीडबैक दिया कि मौके पर न कोई आया और न ही लीकेज रोकने के संबंध में कोई काम किया गया। डीएम के आदेश पर 17 अगस्त को अधिशासी अभियंता मौके पर पहुंचे। तब लीकेज ठीक नहीं हुआ था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर जेई का झूठ पकड़ा गया।