खेल
FIFA वाइस प्रेसिडेंट को एतराज एक और फुटबॉल लीग से विराट के जुड़ने पर

नई दिल्ली. विराट कोहली के प्रीमियर फुटसल लीग (PFL) के ब्रांड एम्बेसडर बनने पर विवाद हो गया है। PFL भी एक फुटबॉल लीग है। सैफ रीजन के फीफा वाइस प्रेसिडेंट प्रफुल्ल पटेल ने विराट के एक अन्य फुटबॉल लीग से जुड़ने को गलत बताया है। बता दें कि विराट इंडियन सुपर लीग (ISL) से भी जुड़े हुए हैं। वहीं, पटेल ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) के भी प्रेसिडेंट हैं।एफसी गोवा के ब्रांड एम्बेसडर हैं विराट…
– विराट, ISL में एफसी गोवा टीम के को-ओनर और ब्रांड एम्बेसडर हैं।
– अब वे PFL के भी ब्रांड एम्बेसडर बन गए हैं। PFL भी फ्रेंचाइजी-बेस्ड फुटबॉल टूर्नामेंट होगा।
– पटेल ने ट्वीट कर विराट के दो फुटबॉल लीग से जुड़ने को गलत बताया है।
– पटेल के मुताबिक, “कोई भी शख्स जो इंडियन सुपर लीग से जुड़ा हुआ है, वो रूल्स के मुताबिक किसी और लीग से एसोसिएट नहीं हो सकता।”
– अब वे PFL के भी ब्रांड एम्बेसडर बन गए हैं। PFL भी फ्रेंचाइजी-बेस्ड फुटबॉल टूर्नामेंट होगा।
– पटेल ने ट्वीट कर विराट के दो फुटबॉल लीग से जुड़ने को गलत बताया है।
– पटेल के मुताबिक, “कोई भी शख्स जो इंडियन सुपर लीग से जुड़ा हुआ है, वो रूल्स के मुताबिक किसी और लीग से एसोसिएट नहीं हो सकता।”
क्या कहा था AIFF ने?
– AIFF के मुताबिक, “हम स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री को बता चुके हैं कि फुटसल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAI) एक गैर-मान्यता प्राप्त संस्था है। इसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाना चाहिए।”
– “इससे जुड़े मेंबर्स PFL को ऑपरेट नहीं कर सकते।”
– “इससे जुड़े मेंबर्स PFL को ऑपरेट नहीं कर सकते।”
AIFF ने स्टेट एसोसिएशन्स को लिखा लेटर
– AIFF के जनरल सेक्रेटरी कुशल दास ने सभी स्टेट एसोसिएशन्स को लेटर लिखा है।
– इसके मुताबिक, “AIFF ही फुटबॉल के सारे फॉर्म्स (इसमें फुटसल भी शामिल है) के लिए गवर्निंग बॉडी है। फुटसल को लेकर हम जल्द ही अपने प्लान का एलान करेंगे।”
– “मीडिया में खबरें आई थीं कि हम किसी फुटबॉल लीग को लॉन्च करने जा रहे हैं। हम बताना चाहते हैं कि AIFF ऐसी किसी प्रीमियर फुटसल लीग से नहीं जुड़ा है और न ही हम उससे जुड़ा कोई इवेंट ऑर्गनाइज करा रहे हैं।”
– लेटर के मुताबिक, “फुटसल एसोसिएशन ऑफ इंडिया किसी भी रूप से AIFF, एशियन फुटबॉल कॉन्फेडरेशन (AFC) और फीफा से नहीं जुड़ा है।”
– लेटर में स्टेट एसोसिएशन्स को फुटसल एसोसिएशन से बाहर रहने के लिए कहा गया है।
– इसके मुताबिक, “AIFF ही फुटबॉल के सारे फॉर्म्स (इसमें फुटसल भी शामिल है) के लिए गवर्निंग बॉडी है। फुटसल को लेकर हम जल्द ही अपने प्लान का एलान करेंगे।”
– “मीडिया में खबरें आई थीं कि हम किसी फुटबॉल लीग को लॉन्च करने जा रहे हैं। हम बताना चाहते हैं कि AIFF ऐसी किसी प्रीमियर फुटसल लीग से नहीं जुड़ा है और न ही हम उससे जुड़ा कोई इवेंट ऑर्गनाइज करा रहे हैं।”
– लेटर के मुताबिक, “फुटसल एसोसिएशन ऑफ इंडिया किसी भी रूप से AIFF, एशियन फुटबॉल कॉन्फेडरेशन (AFC) और फीफा से नहीं जुड़ा है।”
– लेटर में स्टेट एसोसिएशन्स को फुटसल एसोसिएशन से बाहर रहने के लिए कहा गया है।
क्या है प्रीमियर फुटसल लीग?
– प्रीमियर फुटसल लीग में फुटबॉल को एक नए अंदाज में पेश करने की तैयारी है।
– इसमें एक टीम में महज 5 प्लेयर खेलेंगे।
– इनके मैच नॉर्मल फुटबॉल ग्राउंड से छोटे मैदानों पर होंगे। ये इनडोर या आउटडोर में खेले जाने हैं।
– फिलहाल, इसका शेड्यूल 15 से 24 जुलाई के बीच रखा गया है।
– पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी लुईस फीगो PFL के प्रेसिडेंट हैं। लीग को प्रमोट करने के लिए वे कुछ दिनों पहले भारत आए थे।
– इसमें एक टीम में महज 5 प्लेयर खेलेंगे।
– इनके मैच नॉर्मल फुटबॉल ग्राउंड से छोटे मैदानों पर होंगे। ये इनडोर या आउटडोर में खेले जाने हैं।
– फिलहाल, इसका शेड्यूल 15 से 24 जुलाई के बीच रखा गया है।
– पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी लुईस फीगो PFL के प्रेसिडेंट हैं। लीग को प्रमोट करने के लिए वे कुछ दिनों पहले भारत आए थे।