Breaking News
( Australia's)
( Australia's)

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया ( Australia’s)की शुरुआत खराब कर दी

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज 4 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने है. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा रहा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को भारतीय टीम पिछले तीन बार से अपने नाम कर रही है. कंगारू टीम भारत में मेजबान टीम से बदला लेने आई है. क्योंकि इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 2018-19 और 2020-21 में मात दी थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम उस हार का हिसाब बराबर करने की फिराक में है. नागपुर टेस्ट मैच में तीन खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत का टेस्ट में डेब्यू हो रहा है वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी पहली बार टेस्ट खेलने उतर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया ( Australia’s) को बड़ा झटका दिया. वॉर्नर मैच के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए . उन्होंने 5 गेंदों पर एक रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 ओवर में 6 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी है.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारत को शुरुआती सफलता दिला दी है. सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उस्मान ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू आउट किया. ख्वाजा 3 गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू, वॉर्नर-ख्वाजा की जोड़ी मोर्चे पर
ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो चुकी है. विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा पारी की शुरुआत करने आए हैं. भारत की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो चुकी है. विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा पारी की शुरुआत करने आए हैं. भारत की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लॉयन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड.
भारत की प्लेइंग XI: सूर्या और भरत का डेब्यू
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट लाइव अपडेट्स: भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है: हित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट्स: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट्स: सूर्यकुमार और केएस भरत को डेब्यू का मिला मौका
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट लाइव अपडेट्स: भारत की ओर से नागपुर टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बैटर केएस भरत टेस्ट में अपना डेब्यू कर रहे है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉड मर्फी को डेब्यू का मौका दिया है. मर्फी ऑफ स्पिनर हैं. सूर्यकुमार यादव इनदिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में ढेरों रन बनाए हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अपडेट्स: सूर्यकुमार यादव करेंगे डेब्यू?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अपडेट्स: मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव क्या टेस्ट में आज डेब्यू करेंगे? यह सवाल सबके जेहन में है. सूर्या ने लिमिटेड ओवर की क्रिकेट मे अच्छा प्रदर्शन किया है. श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट से बाहर हैं. ऐसे में सूर्या को आज टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. यह कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि सूर्या आज टेस्ट में डेब्यू करेंगे या नहीं?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट अपडेट्स: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ नागपुर की पिच से खुश नहीं हैं. द्रविड़ ने मैच से एक दिन पहले बुधवार को पिच क्यूरेटर अभिजीत पिपरोडे से लंबी बातचीत की. ऑस्ट्रेलिया ने इसे ‘डॉक्टर पिच’ बताया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 4 मैचों की सीरीज का आज पहला टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़ी पल पल की अपडेट्स के लिए आप बने रहिए हमारे साथ.
भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा फिट होकर टीम में लौट आए हैं. नागपुर की पिच को लेकर खूब हो हल्ला हो रहा है. पिच पहले दिन से ही टर्न ले सकती है. ऐसे में कंगारुओं के लिए यहां मुश्किल हो सकती है. हालांकि यहां टॉस जीतना भी अहम होगा. जो टीम टॉस जीतेगी वह फायदे में रहेगी. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम को यहां फायदा मिल सकता है. दूसरी पारी में बैटिंग करना यहां आसान नहीं होगा. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बैटिंग कर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी.