Breaking News

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की जिलाधिकारी द्वारा की गई एक्स्पोजर विजिट -शामली

शामली (शोभित वालिया)-जिलाधिकारी महोदय शामली द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय-बनत, शामली तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय-भभीसा, कांधला की बालिकाओं को एक्स्पोजर विजिट कार्यक्रम के अन्तर्गत इंडस्ट्रीयल ऐरिया कण्डेला (कैराना) में कराया गया।

कु0 कोमल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शामली एवं श्री जितेन्द्र कुमार, प्रभारी जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) तथा श्री प्रवीण शर्मा, एस0आर0जी0 द्वारा संयुक्त रूप से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं को एकस्पोजर विजिट हेतु बस को हरी झण्डी दिखाकर इंडस्ट्रीयल ऐरिया कण्डेला, कैराना में *NIKITA PAPER MILL*एवं SILVER ECOTECH के लिए रवाना किया गया।

कल से नगर निगम और एलडीए चलाएगा बुलडोजर !

Nikita paper mill के Managing Director श्री अशोक बंसल डायरेक्टर अभिनव बंसल एवं अनुज बंसल ने बच्चों का स्वागत किया गया। डायरेक्टर अंतरा राकेश बंसल के द्वारा पेपर बनने से संबंधित समस्त प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। निकिता पेपर मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अशोक बंसल द्वारा कम्पनी के समस्ट स्टाफ से रूबरू कराते हुये इनके कार्यों के विषय में जानकारी प्रदान करने के साथ-2 बालिकाओं को भविष्य के लिए कैरियर निमार्ण करने हेतु अपने प्रेरणादायक विचार दिये गये। इसके बाद कु0 कोमल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शामली द्वारा बालिकाओं को इतनी अच्छी जानकारी एवं ज्ञान देने हेतु निकिता पेपर मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अशोक बंसल , डायरेक्टर अंतरा राकेश बंसल एवं उनके समस्त स्टॉफ का आभार व्यक्त किया गया।

के0जी0बी0वी0- बनत की बालिकाओं, वार्डन एवं समस्त शिक्षिकाओं को *SILVER ECOTECH के DIRECTOR श्री आयुष बंसल एवं अन्य समस्त स्टॉफ के माध्यम से wastage द्वारा धागा बनाने से संबंधित समस्त प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा प्रक्रिया को समझा गया एवं विभिन्न प्रक्रियाओं से संबंधित प्रश्न भी किए गए।