Breaking News
(excise team):

जहरीली शराब बेचने वाले तस्करों को आबकारी टीम ने पकड़ा

बदायूं । बदायूं (excise team) में जहरीली शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर आबकारी विभाग (excise team) की टीम ने तीन तस्करों को पकड़ा है। इनके पास से भारी मात्रा में शराब भी मिली। इनके खिलाफ भी टीम लिखापढ़ी में जुटी है। बरामद माल जब्त कर लिया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि टीमें अभी भी छापामारी में जुटी हुई हैं। टीम ने रुदेली गांव से नेकसे व रितेश पाल को पकड़ा है। जबकि नखीर पुत्र प्रेमपाल अंधरऊ गांव से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से शराब बनाने के उपकरण भी मिले हैं।

आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया। जबकि बरामद लहन को नष्ट कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है। आबकारी टीम दातागंज कोतवाली इलाके के गांव अंधरऊ व रुदेली के अलावा वजीरगंज व बिल्सी थाना क्षेत्रों में दबिश को पहुंची।

शराब की अवैध तरीके से बिक्री करते हुए भी दो लोग पकड़े गए हैं। इनके पास से देसी शराब की पेटियां मिली हैं। ये लोग सरकारी दुकानें बंद होने के बाद ओवररेट में शराब बेचते थे। इस दौरान रुदेली व अंधरऊ से टीम ने 91.6 लीटर जहरीली शराब के साथ 8 क्विंटल लहन बरामद किया। लहन को टीम ने मौके पर ही नालियों में बहाकर नष्ट कर दिया।