Breaking News
(इंग्लैंड)
(इंग्लैंड)(इंग्लैंड)

इंग्लैंड वर्ल्ड कप में छठी बार उलटफेर का शिकार(इंग्लैंड)

इंग्लैंड (इंग्लैंड) की टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ एक बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा है. यह पहला मौका नहीं है जब किसी कमतर आंकी जा रही टीम ने इस तरह से इंग्लिश टीम को चारों खाने चित कर दिया हो. आयरलैंड, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश की टीम इससे पहले विश्व कप के अलग अलग फॉर्मेट में यह काम कर चुकी है.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार 15 अक्टूबर को सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला. मौजूदा विश्व कप विजेता टीम इंग्लैंड को अफगानिस्तान की टीम ने एकतरफा मुकाबले में पूरी तरह से पछाड़ दिया.
इंग्लैंड की टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम बहुत बड़ी जीत मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज के 80 रन की शानदार पारी की बदौलत 284 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी इंग्लिश टीम को चारों खाने चित कर दिया.
आईसीसी विश्व कप में यह छठा मौका है जब कमतर आंकी जा रही टीम से इंग्लैंड को हार मिली. अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड को जीत का दावेदार माना जा रहा था लेकिन धाकड़ स्पिनर्स से सजी टीम ने जोस बटलर की टीम को ढेर कर दिया.
साल 2009 के टी20 विश्व कप में नीदरलैंड्स की टीम ने इंग्लैंड को हराते हुए उलटफेर की शुरुआत की थी. इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने 4 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया था.

साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इतिहास रचा था. इंग्लिश टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 327 रन का स्कोर खड़ा किया था. केविन ओ ब्रायन ने 63 गेंद पर 113 रन की आतिशी पारी खेलते हुए टीम के जीत की नींव रखी और 49.1 ओवर में टीम ने 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल किया
साल 2014 में नीदरलैंड्स की टीम ने टी20 विश्व कप में एक बार फिर से इंग्लैंड की टीम को चौंकाते हुए उनको मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में डच टीम ने 5 विकेट पर 133 रन बनाए थे और इंग्लैंड को महज 88 रन पर समेट दिया था.
साल 2015 वनडे विश्व कप में बांग्लादेश की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करते हुए उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर बांग्लादेश ने 275 रन बनाए थे. 48 ओवर में इंग्लैंड की टीम को 260 रन पर समेट कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 टी20 विश्व कप में आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड को धूल चटाया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने कप्तान एंडी बालबर्नी के 62 रन की बदौलत 157 रन का स्कोर खड़ा किया था. बारिश के बाधित मैच मे इंग्लैंड के सामने 111 रन का लक्ष्य था लेकिन मैच रोके जाने के वक्त टीम का स्कोर 5 विकेट पर 105 रन था. डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर आयरलैंड की टीम ने जीत दर्ज की थी.