Breaking News

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी है चकित

बिछवा,ब्लॉक सुल्तानगंज प्रांगण में मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम मैं 71 ग्राम पंचायत से कलशो को स्थापित कराया गया सभी की मिट्टी मिलाकर दो कलश तैयार कराए गए।

समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एस0ओ0जी0 द्वारा चैकिंग अभियान चलाया !

कार्यक्रम में बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री को बुलडोजर बाबा के रूप में जाना जाता है उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की विदेश में तारीफ हो रही है मेरी मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम के तहत गांव-गांव जिस तरह घर-घर तिरंगा का अभियान चलाया था इस तरह घर-घर से गांव-गांव से मिट्टी एकत्र करके सभी ब्लॉक से दो कलश जिला स्तर पर जाएंगे वहां से फिर दो कलश लखनऊ व दिल्ली के लिए जाएंगे जहां एक वाटिका तैयार होगी । कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी पीसी राम सीडीपीओ रेनू वर्मा एडियो राजकमल मिश्रा राजवीर सिंह ब्लॉक प्रमुख कश्मीर सिंह पूरन सिंह शास्त्री सुनील राजपूत कौशलेंद्र कुशवाह रामानंद शास्त्री राघव दीक्षित विजय विक्रम सुधाकर रामवीर सिंह पंचायत सहायक हिमांगिनी नवनीत कैशियर विनय कुमार के के मिश्रा अभिषेक गौतम सुभाष आदि लोग मौजूद रहे।