Breaking News

कठेरिया समाज के होली मिलन समारोह में शिक्षा पर दिया गया जोर

मैनपुरी:नगर के आगरा रोड स्थित बाबा मालिक दास आश्रम पर कठेरिया समाज के होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत पूर्व जिलाध्यक्ष स्व गंगा प्रसाद कठेरिया को श्रदांजलि देकर की गई।कठेरिया समाज के होली मिलन समारोह में समाज के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

असल में उनका इरादा मुझे जान से मारने का है -इमरान खान
कठेरिया समाज के होली मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे अनिल गुरु जी का समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया ।अनिल गुरु जी ने कहा कि सभी को एकजुट होकर रहना चाहिए होली पर सभी को गिले शिकबे दूर कर एक होकर समाज की मजबूती के लिए आगे आना चाहिए।कार्यक्रम आयोजक विजय कठेरिया ने कहा कि समाज में हर व्यक्ति शिक्षित होगा तभी समाज तरक्की के रास्ते पर जायेगा।कार्यक्रम का संचालन विजेंद्र कठेरिया ने किया।इस अवसर पर कौशलेंद्र कठेरिया, सुखवेंद्र कठेरिया, आदर्श कठेरिया,जसकरन कठेरिया,अनिल कठेरिया,रूप किशोर नम्बरी,होरी लाल कठेरिया, विपिन कठेरिया, राजीव कठेरिया,पूर्व ब्लॉक प्रमुख सागर कठेरिया, अनुज कठेरिया आदि कठेरिया समाज के लोग मौजूद रहे।