Breaking News
(election symbol)

एकनाथ शिंदे गुट को चुनाव चिह्न आवंटित

शिवसेना (election symbol) के एकनाथ शिंदे गुट को भारत के चुनाव आयोग ने चुनाव चिह्न (election symbol) आवंटित कर दिया है। आयोग ने ‘दो तलवारें और एक ढाल’ को एक स्वतंत्र चुनाव चिह्न घोषित करने का फैसला किया है। मौजूदा उपचुनाव में शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को यह आवंटित किया है।

 गुट को नया नाम और पार्टी सिंबल

पहले नाम और सिंबल की लड़ाई में चुनाव आयोग ने हाल में होने वाले उपचुनाव की बाबत उद्धव ठाकरे गुट को नया नाम और पार्टी सिंबल दे दिया था। उद्धव गुट को मशाल चुनाव चिह्न के लिए मंजूरी मिली थी।

मशाल’ चुनाव चिह्न

गुट अगर अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट के लिए तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में उतरने का फैसला करता है तो ‘दो तलवार और एक ढाल’ चुनाव चिह्न का इस्तेमाल कर सकेगा।

http://vicharsuchak.in/meta-included-in-the-list-of-terrorist-and-extremist-organization/

आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लिखे पत्र में यह जानकारी दी।