Breaking News
Effect of Inflation

Effect of Inflation : रसोई गैस रीफिलिंग नहीं करा पा रहे कई गरीब परिवार….

अमेठी। Effect of Inflation : रसोई गैस रीफिलिंग नहीं करा पा रहे कई गरीब परिवार…. रसोई गैस सिलिंडरों में हुई बेतहाशा मूल्य वृद्धि से हर वर्ग परेशान है। महंगाई के चलते बड़ी संख्या में उपभोक्ता दूसरा सिलिंडर नहीं भरवा पा रहे हैं। स्थिति यह हो गई है कि उज्ज्वला योजना के एक चौथाई से भी कम तो सामान्य वर्ग के एक तिहाई से कम उपभोक्ता गैस की रीफिलिंग करा रहे हैं। यह लोग लकड़ी से चूल्हा बनाकर भोजन पकाने को मजबूर हैं। एक तरफ केंद्र सरकार कार्बन उत्सर्जन को आगामी कुछ वर्षों में पूरी तरह शून्य करने की घोषणा कर उसे अमलीजामा पहनाने में जुटी है।

Effect of Inflation : रसोई गैस सिलिंडरों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि से हर वर्ग परेशान,

सरकार ने तो इसकी समय सीमा भी निर्धारित कर दी है। इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्ज्वला गैस कनेक्शन लोगों को मुफ्त में दिया जा रहा है। हाल के चुनावों में भाजपा ने इसे अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप में भुनाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। प्रचार के दौरान मुफ्त में गैस सिलिंडर मिला कि नहीं मंच से नेता जनता से हामी भी भरा रहे थे। भाजपाई बढ़े गर्व से कहते हैं कि उज्ज्वला योजना से गरीब को भी गैस सिलिंडर मिल गया। अब गरीब तबके के लोगों को चूल्हा नहीं फूंकना पड़ेगा। वे भी अब बिना धुआं के आसानी से गैस पर चाय, भोजन आदि कार्य बना सकेंगे।

IIT Kanpur : साधारण फ्लू की तरह रह जाएगा कोरोना, जाने पूरी खबर

उज्ज्वला कनेक्शन धारी तो दूर सामान्य गैस कनेक्शन के गरीब व मध्यम वर्ग के लोग भी गैस की रीफिलिंग कराने से मुंह मोड़ रहे हैं। गृहणियों ने चाय व भोजन आदि का कार्य करने के लिए पारंपरिक लकड़ी, उपली का प्रयोग करना शुरू कर दिया हैं। इसकी वजह इन दिनों गैस सिलिंडर के दामों में हुई बेतहाशा मूल्य वृद्धि है। हाल ही में 50 रुपये हुई मूल्य वृद्धि के बाद अब घरेलू गैस की कीमत 1054 रुपये हो गई है। उसमें भी मिलने वाली सब्सिडी बंद हो गई है। ऐसे में उपभोक्ता करे तो क्या करें।

Effect of Inflation : गरीब मध्यम वर्ग के लोग काफी परेशान हैं

गरीब मध्यम वर्ग के लोग काफी परेशान हैं। कुछ गृहणियां तो चाय नाश्ते के लिए गांवों में गैस का उपयोग कर रही हैं। भोजन बनाने के लिए लकड़ी व उपली आदि का प्रयोग कर रही हैं। कुछ ने तो गैस रीफिलिंग कराना एकदम बंद कर दिया है। अमेठी के ब्लाक क्षेत्र के रामगंज स्थित शशांक गैस सर्विस की स्थिति देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है की कितने उपभोक्ता गैस की रीफिलिंग करा रहे हैं।

Enlightenment Mosque : धर्मस्थल कानून का हवाला, जाने पूरा मामला…

आलम यह है की उज्ज्वला योजना के महज 20 प्रतिशत उपभोक्ता रीफिलिंग करा रहे हैं, वहीं सामान्य गैस कनेक्शन के एक तिहाई से कम उपभोक्ता रीफिलिंग करा रहे हैं। सभी को मिलाकर हर माह रीफिलिंग कराने वालों की संख्या पिछले सालों की तुलना में घटती जा रही है। घरेलू गैस में आए दिन हो रही मूल्य वृद्धि को लेकर गृहणियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।