Breaking News
(conspiracy)
(conspiracy)

तुर्की-सीरिया में आया भूकंप अमेरिका की साजिश!(conspiracy)

नई दिल्ली. तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने हजारों की जान ले ली. त्रासदी के बीच अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि अमेरिका की साजिश(conspiracy) b की वजह से ये भूकंप आया है. दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने अपनी वेदर तकनीक का इस्तेमाल कर के तुर्की में तबाही मचाई है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि भूकंप के पीछे अमेरिकी रिसर्च सेंटर हार्प (हाई फ्रीक्वेंसी एक्टिव एरोरल रिसर्च प्रोग्राम) का हाथ है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं और यूजर्स जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.

एक वीडियो वायरल भी हो रहा है जिसमें भूकंप के दौरान बिजली गिरती है. अब दावा किया जा रहा है कि भूकंप के दौरान बिजली का गिरना कोई सामान्य बात नहीं है. अमेरिका ने आर्टिफिशियल तरीके से ऐसा किया. कहा जा रहा है कि तुर्की ने पश्चिमी देशों के बताए रास्ते पर चलने से इनकार कर दिया था. अब उसकी सजा दी जा रही है. इस तरह के कई आरोप और दावे सोशल मीडिा पर सूजर्स कर रहे हैं.

क्या है हार्प?
हार्पअलास्का में स्थित अमेरिका की एक परियोजना है. यहां रेडियो ट्रांसमीटर की मदद से वातावरण की स्टडी की जाती है. साल 2022 में इसने मौसम से जुड़े कई बड़े अपडेट दिए, लेकिन कभी दावा नहीं किया गया कि इसमें भूकंप लाने की कोई क्षमता है. हालांकि पहले भी ऐसी कुदतरी आपदाओं को लेकर हार्प सवालों के घेरे में रहा है. कई देश भूकंप, सुनामी जैसे त्रादसी के लिए हार्प को जिम्मेदार ठहराते हैं.

दावा किया जाता है कि कई देश मौसम पर कंट्रोल कर दूसरे देशों पर हमला कर सकते हैं. इसे वेदर वॉरफेयर कहा जाता है. इस जंग में हथियारों का इस्तेमाल नहीं होगा बल्कि कुदरत को काबू में कर हमला किया जाएगा. यहां तक ही भूकंप और सुनामी तक लाई जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले भी कई बार हार्प पर शक किया जा चुका है. साल 2010 में पाकिस्तान में बाढ़ आई थी. इसका जिम्मेजार हार्प को बताया जा रहा था. हालांकि, अभी तक इन दावों की वैज्ञानिक रूप से किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है.