Breaking News
(Dutch Tomb)

गौरवशाली इतिहास ईमारत के रूप में अवस्थित छपरा के डच मकबरा

छपरा। पर्यटन (Dutch Tomb) केंद्र के रूप में विकास हो छपरा के लोगो को एक अच्छे घूमने लायक जगह के साथ इतिहास को समेटे एक विरासत (Dutch Tomb) मिल जाएगी। छपरा के लोगों को इसका विकास नहीं होने का मलाल है। छपरा शहर मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर कारिंगा गांव में अवस्थित डच मकबरा अब जीर्णशीर्ण अवस्था मे हो चला है।

लेकिन कुछ कारगर कार्य नही हो सके। उसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी नीलेश देवड़े ने मकबरा के प्रति सक्रियता दिखाते हुए। इससे जीर्णोद्धार के लिए डच राजदूत सहित नीदरलैंड के विदेश मंत्रालय और राज्य तथा केंद्र के पर्यटन विभाग से संपर्क स्थापित किये थे जीर्णोद्धार केलिए राशि आवंटन की बात कही गई थी लेकिन सबकुछ हवा हवाई ही साबित हुआ।