Breaking News
(powered off)

मेंटेनेंस के चलते औरंगाबाद में4 घंटे तक बत्ती गुल

औरंगाबाद । औरंगाबाद (powered off) आज यानी मंगलवार को जिले के मदनपुर प्रखंड व देव प्रखंड के कई इलाके में बिजली (powered off) बाधित रहेगी। क्योंकि उंचौली के नए 33 केवीए फीडर में तार खींचने का कार्य किया जाना है। सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए ही नए फीडर में तार खींचने का कार्य किया जा रहा है।

कार्य पूरा होने के बाद निर्वाध तरीके से बिजली आपूर्ति होगी। लिहाजा मदनपुर प्रखंड के उंचौली विद्युत शक्ति उपकेन्द्र एवं देव विद्युत शक्ति उपकेन्द्र से निकलने सभी 11 केवीए फीडर में 11:00 बजे से 3:00 बजे तक बिजली बाधित रखने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी औरंगाबाद अवर विद्युत प्रमंडल के सहायक अभियंता (परियोजना) ने दी।

इसलिए बिजली आपूर्ति बाधित रखने का निर्णय लिया गया है कि कोई अनहोनी न हो। इसलिए उपभोक्ता अपना सारा कार्य निपटा लें। ताकि किसी तरह की कोई परेशानी उक्त अवधि में ना हो। उपभोक्ताओं के असुविधा के लिए हमें खेद है।

मदनपुर प्रखंड के नए 33 केवीए फीडर में तार खींचने के कारण बिजली बाधित होने से मदनपुर व देव प्रखंड के उंचौली, तेलडीहा, कठरी, कमात, पलकिया, रेगनिया, मंझौली, पाठक बिगहा, देव, दशरथ बिगहा, खेसर समेत कई दर्जनों गांवाें की बिजली बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मदनपुर प्रखंड के उंचौली स्थित नए फीडर में 11 से 3 बजे तक तार खींचने का कार्य किया जाना है।