Breaking News
(Driver Sushil Kumar)
(Driver Sushil Kumar)

ड्राइवर सुशील कुमार (Driver Sushil Kumar)ने मुश्किल समय में पंत की मदद की

नई दिल्ली. दिग्गज बैटर वीवीएस लक्ष्मण ने हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर सुशील कुमार को असली हीरो बताया है. सुशील (Driver Sushil Kumar) वही शख्स हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत की मुश्किल समय में मदद की. पंत शुक्रवार (30 दिसंबर) तड़के सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. दिल्ली-देहरादून हाइवे पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद कार में आग लग गई. इस मुश्किल समय में पंत को समय पर अस्पताल पहुंचाने में सुशील मान ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने दुर्घटना स्थल पर इंसानियत की मिसाल पेश की.

टीम इंडिया के पूर्व बैट्समैन वीवीएस लक्ष्मण ने सोशल मीडिया पर सुशील कुमार की जमकर सराहना की है. लक्ष्मण ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सुशील कुमार की फोटो अपलोड कर लिखा, ‘ सुशील कुमार का आभार. एक हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर जोकि जलती हुई कार से ऋषभ पंत को दूर ले गए. चादर दी और एंबुलेंस बुलाई. निस्वार्थ सेवा के लिए हम आपके ऋणी हैं सुशील जी. ‘
पानीपत डिपो के जीएम ने किया सम्मानित
सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने सम्मानित किया गया है. दोनों पानीपत डिपो में कार्यरत हैं. जांगड़ा ने कहा कि सुशील और परमजीत ने मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया. प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी दोनों की जानकारी मंगवाई है. वह भी इन्हें सम्मानित करेंगे.

देशभर में दुआओं का दौर जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पंत के चोटिल होने से काफी दुखी हैं. पीएम ने ट्वीट किया, ‘ऋषभ पंत के साथ हुए कार हादसे से मन व्यथित है. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.’ इसके अलावा देश और विदेश में पंत के चाहने वाले उन्हें जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी पंत के लिए क्रिकेटर दुखी हैं और वह सोशल मीडिया पर उनकी सलामी की दुआ मांग रहे हैं.