Breaking News

डॉ. महेश का सुराग नहीं, नदी में पानी बढऩे पर रेस्क्यू रोका

हल्द्वानी, 05 जुलाई –  आईटीआई रोड हल्द्वानी स्थित संजीवनी अस्पताल के संचालक डॉ. महेश कुमार की 14 दिन बाद भी कोई खोज खबर नहीं मिल पाई है। उधर, बारिश होने के चलते नदी में पानी बढऩे पर रेस्क्यू अभियान भी रोक दिया गया है। आईएमए के महानगर अध्यक्ष डॉ. जेएस भंडारी ने बताया कि 22 जून की सुबह डॉ. महेश कुमार नदी में गिर गए थे। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने उनकी खोज में अभियान चलाया। इस दौरान सर्च टीम ने डॉ. महेश के गाइड शकील का शव बरामद किया था। लेकिन डॉ. महेश का कहीं पता नहीं लगा। बारिश के चलते नदी में पानी ज्यादा होने पर सर्च अभियान फिलहाल रोका गया है। उनके परिवार के सदस्य भी जम्मू-कश्मीर से लौट आए हैं। डॉ. महेश 18 जून को अपने साथियों के साथ हल्द्वानी से ट्रैकिंग को जम्मू-कश्मीर गए थे। 22 जून को अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास शेखवास बेस कैंप से तारसाल झील होते हुए ट्रैकिंग करनी थी। लेकिन रात को बारिश और बर्फबारी होने के चलते ट्रैकिंग का कार्यक्रम रद कर वह दल के साथ वापस लौटने लगे। रास्ते में एक छोटी नदी पर बने कच्चे पुल को पार करते समय नदी में गिर गए