Breaking News

दून स्कूल ने गरीब घरों के मेधावी बच्चों के लिए दाखिले का टेस्ट 16 जुलाई को

Uttarakhand:देश के प्रतिष्ठित द दून स्कूल ने गरीब घरों के मेधावी बच्चों के लिए दाखिले के दरवाजे खोल दिए हैं। इन बच्चों को 120 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी जिसका टेस्ट 16 जुलाई को होने जा रहा है। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

हरिद्वार में बड़ा हादसा,10 महीने की बच्ची की मौत

दून स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक, गरीब घरों के होनहार बच्चों का स्कूल में पढ़ने का सपना पूरा हो सकेगा। स्कूल ने इस पहल के तहत स्पष्ट किया है कि जो भी बच्चे प्री (16 जुलाई स्कॉलरशिप टेस्ट) और मेन एग्जाम (एक अक्तूबर एडमिशन टेस्ट) पास करने के बाद चुने जाएंगे, उन्हें उनके परिवार की आर्थिक स्थिति के हिसाब से 20 से 120 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।