Breaking News
डॉक्टर जी

डॉक्टर जी की थिएटर पर सुस्त शुरुआत

आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म डॉक्टर जी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में आयुष्मान मेल गायनेकोलॉजिस्ट का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में मेल स्त्री रोग विशेषज्ञ के सामने आने वाली चुनौतियों को बखूबी दर्शाया गया है। डॉक्टर जी जहां दर्शकों को खूब गुदगुदाती है, वहीं यह फिल्म समाज के सामने एक नया मुद्दा भी पेश कर रही है। कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म पूरी तरह से दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है। रिपोर्ट में जानिये आखिर रिलीज के पहले दिन सिनेमाघरों में डॉक्टर जी की ऑक्यूपेंसी कैसी रही।

रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान खुराना, शेफाली शाह और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म डॉक्टर जी की ओपनिंग ऑक्यूपेंसी 10’2 प्रतिशत थी। वहीं परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू की फिल्म कोड नेम तिरंगी का ऑक्यूपेंसी रेट केवल 0-5 प्रतिशत रहा था।डॉक्टर जी की कहानी मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे उदित गुप्ता (आयुष्मान खुराना) की है, जो ऑर्थोपेडिक सर्जन बनना चाहता है। हालांकि परिस्थितियों के कारण उदित को ऑर्थोपेडिक की जगह गायनेकोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट में एडमिशन लेना पड़ता है। इस दौरान उसकी मुलाकात अपनी सीनियर रकुल प्रीत सिंह से होती है और उदित, रकुल को दिल दे बैठता है।

दिवाली पर अपने करीबियों को दें ये यूनिक गिफ्ट, हो जाएंगे खुश

फिल्म में शेफाली शाह आयुष्मान की मेंटर का किरदार निभा रही हैं।आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों की चॉइस के लिए काफी मशहूर हैं। वह ड्रीम गर्ल से लेकर बधाई हो और अंधाधुंध जैसी फिल्मों में अपने किरदार को लेकर काफी मशहूर हुए थे। वहीं आयुष्मान खुरााना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।