Breaking News

ऐसा न कहें कि जिला अस्पताल में दवाएं नहीं हैं !

पिथौरागढ़ –  डीएम रीना जोशी ने मंगलवार को महिला, जिला, बेस अस्पताल और मोस्टामानू में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रबंधन को अस्पताल में मौजूद सारी सुविधाओं का लाभ मरीजों को देने, अस्पताल में सभी आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टाक रखने को कहा। डीएम ने कहा कि मुझे शिकायत नहीं मिलनी चाहिए कि जिला अस्पताल में मरीजों को दवा नहीं दी जा रही है। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, पेयजल सिंक, स्नानघर, शौचालय की प्रत्येक दो घंटे में सफाई करने के निर्देश दिए।

डीएम ने महिला अस्पताल में ओपीडी, प्रसव कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, महिला भर्ती वार्ड, दवा वितरण कक्ष, होम्योपैथिक विंग के अलावा 200 बेड के महिला चिकित्सालय भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था आरडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ करने और जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

डीएम ने जिला अस्पताल में ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड, ईसीजी कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, पैथोलॉजी विभाग, ऑपरेशन थिएटर, दवा स्टोर, डायलिसिस यूनिट, आईसीयू को भी देखा और अस्पताल में स्टाफ, आवश्यक चिकित्सा उपकरण, दवा की उपलब्धता, विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी सीएमएस से ली।

डीएम ने बेस अस्पताल का निरीक्षण किया और सीटी स्कैन समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद मोस्टामानू में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अधिकारियों से मेडिकल कॉलेज की डीपीआर के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान एडीएम एफआर चौहान, एसडीएम अनुराग आर्य, सीएमएस डॉ.जेएस नबियाल, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद बरनौलिया मौजूद थे।