Breaking News

डीएम ने जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा की, जिम्मेदारों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

जौनपुर- जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जलजीवन मिशन कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण ने बताया कि 1208 प्रोजेक्ट सेक्शन हो चुके है। सभी का डीपीआर बन चुका है। जनपद को 6 लाख 10 हजार कनेक्शन का लक्ष्य मिला है जिसमे लगभग 1 लाख 22 हजार कनेक्शन दिया जा चुका है।

डीएम ने राज्य सेतु निगम के प्रस्तावित स्वीकृत कार्यों को लेकर की बैठक

जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से एफएसटीसी कैसे बढ़ाये इस पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कार्यदायी संस्था एफकॉन एवं वेलस्पन से जानकारी लिया कि उनके द्वारा कितनी मशीने प्रयोग में लगाई गई है। उन्होंने कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश दिया कि टीमें एवं मशीन बढ़ाकर दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

किशोरी का खून से सना शव अरहर के खेत में मिला,इलाके में सनसनी

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्था वर्क प्लान दे और उसे सत्यापन करे। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को आश्वस्त कराया कि अगले महीने से कार्य में प्रगति दिखेगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, डीएफओ प्रवीण खरे, डीएसटीओ आर0डी0 यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।