Breaking News

जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, मिड-डे-मील टास्क फोर्स बैठक की समीक्षा की

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट): जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, मिड-डे-मील टास्क फोर्स बैठक की समीक्षा के दौरान उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर विद्यालयों में शिक्षण कार्य के साथ-साथ शैक्षिक वातावरण सृजन करने, विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में अपना बेहतर योगदान दें, सभी विद्यालय 19 पैरामीटर से संतृप्त हो, विद्यालयों में फर्नीचर की उपलब्धता हेतु क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों का भी सहयोग लिया जाये, विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार लाया जाये, रसोई, विद्यालय कक्ष, परिसर में साफ-सफाई के बेहतर प्रबन्ध हों। उन्होने खंड शिक्षाधिकारियों, जिला समन्वयक को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिमाह विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यालयों में पठन-पाठन के साथ मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि खंड शिक्षाधिकारियों, जिला समन्वयक द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है, जिस कारण कईu विकास खंडों में छात्रों, शिक्षकों की उपस्थिति निराशाजनक है।

मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री किसी भी दशा में न हो-जिलाधिकारी

श्री सिंह ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विकासखंड मैनपुरी, सुल्तानगंज में पंजीकृ त छात्रों के सापेक्ष मात्र 70 प्रतिशत छात्र विद्यालयों में उपस्थित हो रहे हैं जबकि जबकि सबसे छोटे विकासखंड जागीर में छात्रों की उपस्थिति 78 प्रतिशत है। उन्होंने खंड शिक्षाधिकारी जागीर की टीम द्वारा छात्रों की उपस्थिति के लिए किये गये बेहतर प्रयासों की प्रशंसा करते हुए अन्य खंड शिक्षाधिकारियों से कहा कि प्रत्येक विकासखंड में पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष कम से कम 80 प्रतिशत की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि विकासखंड बेवर, जागीर, घिरोर, मैनपुरी अर्बन में अध्यापकों की उपस्थिति भी 90 प्रतिशत से कम है, सबसे खराब स्थिति विकासखंड बेवर में मात्र 85 प्रतिशत, बरनाहल में 86 प्रतिशत है. बेसिक शिक्षाधिकारी, खंड शिक्षाधिकारी इस ओर ध्यान देकर अध्यापकों की उपस्थित में सुधार लाएं। उन्होने खंड शिक्षाधिकारियों से कहा कि खंड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सभी विद्यालयों को 19 बिंदुओं से संतृप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पंजीकृत छात्रों का आधार सीडिंग न होने के कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, आधार सीडिंग में ज्योति खुडिया, विकास खंड बरनाहल करहल की प्रगति निराशाजनक है, खंड शिक्षाधिकारी प्रगति सुधारें, शेष छात्रों का तत्काल आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करायें ताकि उन्हें समय से योजना का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में उच्च गुणवत्ता का मध्यान्ह भोजन बच्चों को नीनू के अनुसार उपलब्ध कराया जाए. निर्धारित दिवस को निर्धारित मात्रा में दूध, मौसमी फल खिलाये जाएं, उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें, निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण, साफ-सफाई, ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों का संज्ञान लें। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का भी नोडल अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखें, विद्यालय की छात्राओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, परियोजना निदेशक

सत्येन्द्र कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार पी.सी.राम, उपायुक्त एनआरएलएम शौकत अली, सै. सानिया सोनम एजाज, जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन असारी समस्त खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता ने किया l