Breaking News

मेरी माटी मेरा देश” के अंतर्गत जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में जिलाधिकारी ने आयोजित की बैठक

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने “मेरी माटी मेरा देश” के अंतर्गत जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में आयोजित बैठक में उपायुक्त एन. आर.एल.एम. को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पूरी भव्यता के साथ आयोजित हों, कार्यक्रम जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए, दि. 26 अक्टूबर को श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी की कादंबरी पंडाल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, 25 अक्टूबर की सायं तक समस्त विकास खंडों, स्थानीय निकायों से अमृत कलश कादंबरी पंडाल पर पहुंचाये जाएं. जहां उन्हें पूरी सुरक्षा में सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, नेहरू युवा केंद्र, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल एन.सी.सी., एन.एस.एस. के बच्चों का प्रतिभाग सुनिश्चित कराकर स्कूली बैंड के साथ देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित कराये जाएं, मिट्टी गीत, राष्ट्रभक्ति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित कराने में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सहयोग करे। श्री सिंह ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आदेशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल श्रीदेवी पंडाल में साफ-सफाई के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल पर पीने हेतु शुद्ध पेयजल, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।

सी.एम. डैशबोर्ड पर नजर रख सम्बन्धित अधिकारी अगले माह तक जनपद को टॉप-10 में करायें शामिल- जिलाधिकारी

उन्होंने उपायुक्त एन.आर.एल.एम. से कहा कि जनपद से 38 कलश मुख्यालय लखनऊ भेजे जाएंगे इस हेतु ए.आर.एम. रोडवेज में समन्वय स्थापित कर बस की उपलब्धता सुनिश्चित करें, कलश के साथ जो 19 वॉलिंटियर जाएंगे. उनकी सूची तत्काल फाइनल की जाए। उन्होने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद स्तर पर आयोजित होने वाला “मेरी माटी मेरा देश का अंतिम लेकिन सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं, इस कार्यक्रम के आयोजन में कोई कमी न रहे, प्रत्येक कार्यक्रम के लिए ड्यूटी लगाकर उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाये। उन्होने कहा कि प्रथम चरण में ग्राम पंचायत स्तर पर एवं द्वितीय चरण में ब्लॉक, नगर निकाय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की झलकिया जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में दिखायी जायें। अमृत कलश यात्रा के दौरान राष्ट्रभक्ति गीतों का वादन, राष्ट्रगान राष्ट्रधुन स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित कराई जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उपायुक्त मनरेगा पी.सी.राम, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, राजस्व अधिकारी आर.एन. वर्मा, खंड विभागविकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।