Breaking News

कोषागार कार्यालय बांदा में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया – जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन

बांदा, 08 नवम्बर, — नवागन्तुक जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने आज कोषागार कार्यालय बांदा में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्यों एवं योजनाओं को धरातल तक पहुंचाया जायेगा तथा जन शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की योजनाओं का जनता तक लाभ पहुंचाना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित    अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र पर ही निवास करेंगे और जनता की समस्याओं के निस्तारण के साथ अपने कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
  उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में जो जनता के हित में नवाचारी कार्य संचालित हो रहे हैं, उनको आगे भी लगातार संचालित किया जायेगा। जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने बताया कि इससे पूर्व बदायूं में जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत रहीं हॅू।   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री एम0पी0सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्या, मुख्य कोषाधिकारी श्री दिनेश बाबू, नगर मजिस्टेªट श्री राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।