Breaking News

जिलाधिकारी ने एक दिवसीय रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रहे युवाओं से संवाद किया

मैनपुरी 16 दिसम्बर, 2022- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सेवायोजन कायार्लय प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रहे युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि सभी युवा अपने अंदर काम करने, काम सीखने का जज्बा पैदा करें, कर्म से ही इंसान की पहचान होती है, कोई भी कार्य छोटा-बड़ा नहीं होता, ऑफिस में काम करने वाले कमिर्यों से सफाईकर्मी के कार्य का ज्यादा महत्व होता है। कर्म ही पूजा है, युवा सामंती सोच से अपने आप को अलग रखें और मेहनत कर अपने क्षेत्र में आगे बढ़ें, सफलता आपको अवश्य मिलेगी।

  • जनपद में नियमित रूप से रोजगार मेलों का आयोजन कराकर राष्ट्रीय, अंतरार्ष्ट्रीय कंपनियों में मिल रहा है रोजगार- जिलाधिकारी
  • युवा अपनी ताकत को पहचानें, अपनी ऊर्जा का सदुपयोग समाज, देश के विकास में करें- अविनाश सिंह
  • युवा अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानें, स्किल डेवलपमेंट कर अपना नाम रोशन करें-जिलाधिकारी

श्री सिंह ने कहा कि जनपद में निरतंर रोजगार मेले आयोजित कर मिशन रोजगार के अंतगर्त राष्ट्रीय, अंतरार्ष्ट्रीय कंपनियों में शैक्षिक योग्यता के आधार पर बिना किसी सिफारिश के साथ रोजगार के अवसर मुहैया कराए जा रहे है। उन्होने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में युवाओं के लिए बहुत संभावनाएं हैं, बहुराष्ट्रीय कंपनियों में अपनी योग्यता, कार्य क्षमता के चलते कोई भी युवा बहुत बड़ा पैकेज पा सकता है। उन्होने कहा कि यह बहुत ही सुनहरा अवसर है, रोजगार मेले में शिक्षित युवाओं के लिए अपने प्रारम्भिक रोजगार के अवसर है।

उन्होने कहा कि शिक्षा का अधिकार, अच्छे स्वास्थ्य का अधिकार हर नागरिक का है। इसी प्रकार शिक्षित युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर मिलें, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा तमाम योजनाएं संचालित की हैं। कौशल विकास योजना के अन्तगर्त विभिन्न विधाओं में शिक्षित युवाओं को हुनरमंद बनाकर राष्ट्रीय, अन्तरार्ष्टीªय कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही विभिन्न योजनाओं में सस्ते ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराकर स्वःरोजगार स्थापना को बढ़ावा मिल रहा है। निःशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था उसी प्रकार से युवाओं के लिए रोजगार का अवसर मिलना बहुत ही आवश्यक होता है। इसी के तहत अभी जिला सेवायोजन कायार्लय इसे स्पोसंर कर रहा है, और यह प्रतिमाह करते हैं, इसके अलावा मेगा कैंप का आयोजन भी कराया जाता है। उन्होने युवाओं से कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहते थे कि कर्म की महानता होती है।

जिला रोजगार सहायता अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि आज आयोजित रोजगार मेले में पुखराज, जेनेवा क्रॉप साइंस, एमएनसी डाटा क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, एसबीआई लाइफ, शिवशक्ति बोटेक्टोनॉजी लिमिटेड, सिप्ला आयुर्वेदिक, ग्रोफास्ट प्लानटेक लिमिटेड कंपनियों ने प्रतिभाग कर जनपद के 100 शिक्षित बेरोजगारों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया। इस अवसर पर विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि, कायार्लय स्टाॅफ, प्रतिभागी युवा आदि उपस्थित रहे।