Breaking News

जिलाधिकारी बांदा द्वारा फीता काट कर कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया !

कृषि सुचना तंत्र का  सुदृढ़ीकरण एवं  कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना अंतर्गत सिमौनी धाम में आयोजित पौराणिक मेले के साथ कृषि विभाग द्वारा तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसके जिसके प्रथम दिवस में  आज दिनांक 15,12,22 को दीपा रंजन जिलाधिकारी बांदा द्वारा फीता काट कर कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया एवम विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर योजनाओ की जानकारी ली गईं एव उनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किसान मेला का शुभारंभ किया गया।

दी गई योजनाओं की कृषकों को  जानकारी 

दीप प्रज्ज्वलन के समय मुख्य विकास अधिकारी बांदा, उप कृषि निदेशक बांदा, उपजिला अधिकारी बबेरू एवम नरैनी, खण्ड विकास अधिकारी बबेरू, जिला कृषि अधिकारी बांदा, जिला उद्यान अधिकारी बांदा, केवीके एवम कृषि विश्व विद्यालय बांदा के वैज्ञानिक उपस्थि रहे। उप कृषि निदेशक कृषि  आये हुए समस्त आगंतुकों का स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की कृषकों को  जानकारी दी गई।   कृषि विश्वविद्यालय की वैज्ञानिक डॉ सौरव द्वारा महिलाओं एवं बच्चों में बढ़ते कुपोषण को दूर करने के लिए संतुलित आहार एवं इंद्रधनुषी थाली सजाने पर जोर दिया गया एवं चटनी का प्रयोग करने की भी सलाह दी गई। डॉ मंजुल पांडे केवीके बांदा द्वारा फसल सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी दी गई, जिला उद्यान अधिकारी बांदा द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी एव संचालित योजनाओ में विभाग द्वारा देय अनुदान की जानकारी दी गई। डॉ मानवेंद्र केवीके बांदा द्वारा पशुओं में लगने वाले रोग बीमारियों एवं उपचार एवं बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी कृषकों को दी गईं।
                             मुख्य विकास अधिकारी बांदा द्वारा सभी दर्शकों को सलाह दी गई विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करें एवं कृषि से संबंधित जानकारियों को नोट करे एवम अपनी खेती में विविधीदिकरण अपनाते हुए कृषि लागत को कम कर आपनी आय मे वृद्धि करे। मेला प्रर्दशनी में लगभग 2200 कृष्को द्वारा प्रतिभग किया गया।जिला कृषि अधिकारी बांदा द्वारा अध्यक्ष महोदय की अनुमति से सभी आगंतुको का आभार व्यक्त करते हुए आज के कार्यकम के समाप्ति की घोषणा की गई कार्यक्रम का संचालन श्री सी एल पटेल एवम बुधराज द्वारा किया ।