Breaking News

छात्र- छात्राओं को स्वेटर बांटे !

रुड़की 21 नवंबर –  समूह की इकाई सीमेंट लिमिटेड की तरफ से चंद्र भगवान राजकीय जूनियर हाईस्कूल अकबरपुर ऊद में छात्र- छात्राओं को स्वेटर बांटे गए। इकाई के अधिकारियों ने बताया कि एक हजार बच्चों को स्वेटर बांटे जाएंगे। एसडीएम लक्सर गोपालराम बिनवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीपक जलाकर स्वेटर वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में देहात क्षेत्र के बच्चे शहरी क्षेत्र के बच्चों की तुलना में अधिक मेहनती व जिज्ञासु होते हैं।

             इतिहास गवाह है कि बच्चे के सुखद भविष्य का मार्ग उसके मन की जिज्ञासा से ही खुलता है। उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों से बच्चों पर अधिक ध्यान देकर उनको आगे बढ़ाने की अपील की। सीमेंट के महाप्रबंधक एडमिन आलोक मोरोलिया ने उनकी इकाई द्वारा कार्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत शिक्षा में सुधार के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि इकाई की तरफ से स्कूली बच्चों को निशुल्क देने के लिए एक हजार स्वेटर तैयार कराए गए हैं। पहले दिन कुल चार सौ बच्चों को स्वेटर बांटे गए हैं। इससे पहले कक्षा नौ की छात्रा आकांक्षा व सिया ने मां सरस्वती की वंदना और इसी कक्षा की छात्रा विशाखा सैनी और अन्नु ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रधान अर्जुन सैनी के अलावा प्रधानाध्यापिका प्रतिभा सैनी, वार्डन अंजूबाला अग्रवाल, अश्विनी शर्मा, जगदीश चंद्र जोशी, पवन कश्यप, बीना मौर्य, शर्मिला देवी, मनीष कुमार, मनोज कुमार, रितेश, निशा, ललिता भी मौजूद थे।